महारामणवी के शुभ अवसर पर पूर्णियां, क़स्बा, बनमणखी के सभी जगहों से शोभा यात्रा में एक जुट होकर जय श्री राम के नारा लगाते हुए निकाला पूरे शहर में जुलूस।

महारामणवी के शुभ अवसर पर पूर्णियां, क़स्बा, बनमणखी के सभी जगहों से शोभा यात्रा में एक जुट होकर जय श्री राम के नारा लगाते हुए निकाला पूरे शहर में जुलूस।
रामनवमी के उपलक्ष पर हिंदुत्व सेवा संघ पूर्णियां, कस्बा , बनमखी सभी जगह से निकाली गई भव्य शोभायात्रा, लाखो की संख्या में एक जुट होकर श्रीराम भक्त शोभायात्रा में हुए शामिल।
पूर्णियां जिले के पूर्णियां कस्बा और बनमखी तीनों प्रखंड में रामनवमी के उपलक्ष्य पर आज एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम के नारों से पूरा शहर गूंजता रहा।मानो पूरे शहर में श्री राम भक्तों का जनसैलाब आ गया हो, पूरा पूर्णियां कस्बा बनमखी केसरियामय हो गया, पूर्णियां के हिंदुत्व सेवा संघ द्वारा रामनवमी के उपलक्ष्य पर श्रीराम भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
इस भव्य शोभायात्रा में बच्चे बूढ़े जवान और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया हजारों लाखों की संख्या में श्री राम भक्त सड़क पर उतर आए और जय श्रीराम के नारों से पूरा शहर गुंजायमान रहा।इस शोभायात्रा में भव्य श्री राम की विशाल प्रतिमा विभिन्न जगहों से आए श्रद्धालुओं व अभिनय लोगों को खूब अपनी और आकर्षित किया वहीं प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे। एसपी की टीम बिहार पुलिस की टीम दंगा नियंत्रण की टीम के अलावे टीम भी सुरक्षा में लगी हुई थी। यह शोभायात्रा पूरे पूर्णियां शहर कस्बा और बनमखी बाजार होते हुए वापस बड़ी पूर्णिया शहर में एक जुट होकर भगवान श्री राम और भगवान हनुमान जी का आनंद लेते हुए शांतिपूर्ण माहौल में समाप्त हुआ।हिंदुत्व सेवा संघ के द्वारा निकाली गई इस शोभायात्रा के दौरान आरती और कई जगह शरबत, ठंडा पानी व भंडारा का भी आयोजन रखा गया। गौरतलब हो कि हिंदुत्व सेवा संघ पूर्णियां, कस्बा और बनमनखी के द्वारा तीनों जगहों से यह शोभायात्रा निकाली गई।