मंदार डिफेंस एकेडमी के छात्र एंव छात्राओं ने निकाला कैंडल मार्च |

मंदार डिफेंस एकेडमी के छात्र एंव छात्राओं ने निकाला कैंडल मार्च |
संवाददाता विभूति सिंह
एंकर-भागलपुर में मंदार डिफेंस एकेडमी की ओर से आज वैलैंटाइन डे का वहिष्कार और काला दिवस शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए भारतीय जवानों की याद में मंदार डिफेंस एकेडमी ने हजारों की तादाद में शहर के सैंडिस कंपाउंड से लेकर कचहरी चौक होते हुए खंजरपुर स्थित भारत माता चौक पर कैंडल मार्च किया एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
इस दौरान भारत माता की जय, वीर जवानों अमर रहे, शहीदों का बलिदान नहीं भूलेगा हिंदुस्तान जैसे नारे गूंजते रहे। वहीं शहर के भारत माता चौक के प्रांगण में कैंडल रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर संस्थान के निदेशक माननीय संतोष कुमार कुशवाहा ने कहा कि सीमा पर हमारे सैनिक भाई हमारी सुरक्षा करते हैं तभी हम लोग चैन की नींद सोते हैं।
हमारे अमर वीर जवानों ने देश की रक्षा के लिए जो बलिदान दिया है, उन्हें याद रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी 2019 का वो काला दिन जब अपने जवानों की शहादत पर पूरे देश की आंखों में आंसू थे। दोपहर बाद 3:30 बजे रहे थे,
जब आतंकियों ने वीर जवानों के काफिले पर हमला कर दिया था। इसमें देश के 40 जवानों ने अपनी शहादत दी थी। आज उस दुखद घटना का चार वर्ष हो गया है, लेकिन आज भी दिलों में पुलवामा हमला का दर्द मौजूद है। आज इन जवानों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी जा रही है।
बाइट- संतोष कुमार कुशवाहा, निदेशक
बाइट- मोनू झा, छात्र
बाइट- अन्य।