बलरामपुर प्रखंड के लोहागाड़ा के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस्लाम के चौथे खलीफा हज़रत अली का जन्मदिन सोमवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया।

बलरामपुर प्रखंड के लोहागाड़ा के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस्लाम के चौथे खलीफा हज़रत अली का जन्मदिन सोमवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया।
बलरामपुर प्रखंड के लोहागाड़ा के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस्लाम के चौथे खलीफा हज़रत अली का जन्मदिन सोमवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस कार्यक्रम में पटना स्थित मित्तन घाट खानकाह के ख्वाजा तमीम बाबू इश्की बुलबुलिया भी शरीक हुए और अमन का पैगाम दिए। साथ ही उन्होंने लोगों को हज़रत अली के बताए गए रास्ते पर चलने को कहा।
इस दौरान लोहागाड़ा के लोगों ने सूफी कव्वाली का भी आयोजन किया गया। हज़रत अली के जन्मदिन के मौके पर इस्लाम के बुध्दिजीवियों को सुनने के लिए मर्दों के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों समेत सैकड़ों लोगों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। इस दौरान कमिटी की तरफ से श्रद्धालुओं ने लंगड़ का भी प्रबंध किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए लोहागाड़ा पंचायत के मुखिया नूर शाहबाज, सरपंच मतीऊर्रहमान, पंचायत समिति स्दस्य फखरूद्दीन, सद्दाम आलम, सल्लू आलम, मुकद्दर आलम, इज़हार आलम, मलिक जाफर, रूखसार आलम, असगर आलम, मलिक हैदर, मो इलियास आदि ने मेहनत की।