मधेपुरा जिला के मुर्लीगंज प्रखंड अंतर्गत गंगापुर हनुमान पट्टी वार्ड नंबर 05 संत शिरोमणि सदगुरु रविदास जी महाराज के.647 वीं जयंती समारोह हुआ|

मधेपुरा जिला के मुर्लीगंज प्रखंड अंतर्गत गंगापुर हनुमान पट्टी वार्ड नंबर 05 संत शिरोमणि सदगुरु रविदास जी महाराज के.647 वीं जयंती समारोह हुआ|
अस्थान :- गंगापुर हनुमान पट्टी मुरलीगंज
रेपोटेर :- भुलन कुमार
एंकर :- मधेपुरा जिला के प्रखंड के अंतर्गत गंगापुर हनुमान पट्टी वॉर्ड नंबर 5 मूलनिवासी समाज के लोगों द्वारा कॉल जागृत मानव कल्याण नार्थ तीन दिवसीय मेला सह बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया दिनांक 3/ 2/ 2023 से लेकर 5/02/2023 तक किया जा रहा है |
जिसका विशिष्ट उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में सिन्हेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रहास चौपाल द्वारा फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित किया गया इस कार्यक्रम मे उत्तर प्रदेश उरवा से मिशन गायिका रजनी अंबेडकर अपने प्रवचनों तथा कथावाचन से दर्शकों को मंग मुंगद्ध कर रही है|
मौके पर,
मौजूद विशिष्ट अतिथि के रूप में जवाहर पासवान प्रधानाचार्य ज्योति कॉलेज मुरलीगंज पूर्व चेयरमैन श्वेत कमल उर्फ बउआ जी युवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएलसी निराला बामसेफ जिला अध्यक्ष किशोर क्रांति मधेपुरा मंच संचालन डॉक्टर सुधीर कुमार राम उमा शंकर दीक्षित बुद्धिस्ट चंदकिशोर कुमार|