MNV News

Latest Breaking News

Rahkeem Cornwall: 22 छक्के और 17 चौके मार कर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने T20 में जड़ा डबल हंड्रेड

Rahkeem Cornwall: 22 छक्के और 17 चौके मार कर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने T20 में जड़ा डबल हंड्रेड

Rahkeem Cornwall वेस्टइंडीज की पावर हिटिंग एकबार फिर मैदान में नजर आई है। वस्टइंडीज के ऑलराउंडर Rahkeem Cornwall ने टी20 क्रिकेट में डबल हंड्रेड लगाया है। उन्होंने अपनी इस पारी में 22 छक्के और 17 चौके लगाए और 205 रनों की पारी खेली।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। वेस्टइंडीज के पावर हिटिंग का नजारा एक बार फिर देखने को मिला है। वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर रकहीम कॉर्नवॉल ने टी20 क्रिकेट में डबल हंड्रेड लगाकर फैंस को खूब एंटरटेन किया है। अटलांटा ओपन में खेले गए एक मैच में उन्होंने 77 गेंदों पर 205 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में चौके से ज्यादा छक्के लगाए। उन्होंने ये रन 22 छक्कों और 17 चौकों की मदद से बनाए।

जाने-माने स्टेटिस्टीसियन मोहनदास ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। कॉर्नवाल ने पूरे इंनिंग्स के दौरान 266.23 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और सबको दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया।
मेनन ने अपने ट्वीट में लिखा कि अटलांटा फायर के लिए खेलते हुए वेस्ट इंडीज के रहकीम कॉर्नवाल ने सिर्फ 77 गेंदों (266.23 की स्ट्राइक रेट) से नाबाद 205 रनों की पारी खेली। उन्होंने यह पारी अटलांटा ओपन के रूप में जानी जाने वाली एक अमेरिकी टी20 प्रतियोगिता में 22 छक्के और 17 की मदद से खेली। विजेता टीम को $75,000 की पुरस्कार राशि भी दी गई।

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें