MNV News

Latest Breaking News

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत अमारी कि धरती पर ऐतिहासिक मेला का आयोजन छठ पूजा के शुभ आज लोक गायक शिवेश

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत अमारी कि धरती पर ऐतिहासिक मेला का आयोजन छठ पूजा के शुभ आज लोक गायक शिवेश मिश्रा अमृता दीक्षित आ रहे हैं ।

1977 ईस्वी से होते आ रही है जानकारी अनुसार बता दूं कि मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत 6 गांव मिलाकर अमारी कि ऐतिहासिक धरती पर छठ पूजा के शुभ अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया जाता है इस मेले में एक से एक सिनेमास्टार चाहे हिंदी सिंगर हो या भोजपुरी सभी आ चुके हैं 2017 में देवी और कल्लू जी, 2018 में कॉमेडी के बादशाह राजश्री सोनी, 2018 में छैला बिहारी और सौम्या सिंह,2019में निशा पांडे,और काजल रघवानी,और अंकुश राजा 2020 और 2021 करोना के करण स्थगित किया गया था और हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी 2022 में आ रहे है एक साथ तीन कलाकार आ रहे हैं अमारी मेला मुरलीगंज आप लोगों का हार्दिक अभिनंदन करता है ! छठ पूजा के शुभ अवसर पर अमारी मेला मुरलीगंज के ऐतिहासिक मैदान में 1 नवंबर को लोक गायक शिवेश मिश्रा ,अमृता दीक्षित, सोनाली पांडे ,सोनिया सिंह एवं नाइट म्यूजिकल ग्रुप आरके एक्स्ट्रा के बैनर तले कोलकाता, मुंबई के एक से एक मशहूर कलाकार एवं दिनांक 2 नवंबर को अंतरा सिंह प्रियंका और अन्य कलाकारों का प्रोग्राम आप लोगों के मनोरंजन के लिए है कृपया आप लोग जरूर मेला देखने आए🙏🙏🙏🙏🙏 2020 ईतक राजद के जिला अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव जो कि श्वेत कमल उर्फ बोआ जी का दादा जी लगेंगे वह इस मेला का अध्यक्ष रह चुके हैं उसके देहांत होने के उपरांत अब मेला का सारा कार्यभार खासकर संस्कृति कार्यक्रम का मुरलीगंज नगर अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बोआ जी को सौंपा गया आपको बता दें कि श्वेत कमल जी का माता जिला अध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी, पिताजी बिहारीगंज से जिला परिषद प्रकाश नारायण यादव, बड़ी भाभी पूर्व नगर चेयरमैन सर्जना सिद्धि, सिंघेश्वर क्षेत्र संख्या 2 से जिला परिषद पत्नी रूपम राय, ग्वालपाड़ा से उमाशंकर प्रसाद यादव जी, घर के जितने भी सदस्य हैं सभी को जनता का अपार समर्थन मिला है क्योंकि श्वेत कमल बोआ जी ने बड़े बुजुर्ग युवा साथी नन्हे मुन्ने बच्चे सभी को एक समान कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तत्पर हाजिर रहते हैं यह सब कृपा इस सूर्य देव महाराज का हैं और सदैव बनी रहती है सूर्य मंदिर में मेला, छठ पर लगता है

छठ पर्व पर बिहार के मधेपुरा मुरलीगंज अमारी में बना सूर्य मंदिर खूब चर्चा में रहता है।
इस मंदिर का स्थापत्य 1977 ई में हुआ था अद्भुत है। कहते हैं कि इस मंदिर का निर्माण छठ पूजा 1977 में हूवा था उसका अपना इतिहास और अपनी कहानी है। सूर्य मंदिर की। इन दिनों इस मंदिर में छठ पूजा की धूम मची हुई है। अभी से मंदिर में भक्तों का यहां ततार लगा हुआ है। यहां भक्तों की भीड को देखकर इसकी मान्‍यता का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। जैसे कि 6 गांव ने मिलकर इस भव्य मेला का आयोजन किया था नाम इस प्रकार है । हरिपुर कला, मोरकही, इटहरी, रामपुर टोला, अमरपुरा, एवं मनहरा, के सहयोग से 17,11,1977 ईस्वी से आज तक मेला लगते आ रहा है मेला अध्यक्ष श्री श्रीनंदन प्रसाद यादव कोषाध्यक्ष प्रोफेसर कृपानंद सिंह, उप कोषाध्यक्ष नवीन कुमार यादव, सदस्य रविंदर यादव, राम नारायण यादव, नारायण यादव, शिव कुमार यादव, सुरेश प्रसाद यादव, राम कुमार यादव, कंचन सिंह, विजय साहनी, शंकर सिंह, गुणानंद शाह, संतोष पासवान, रामविलास पासवान, अशोक साह, बाल किशोर यादव, राजेश यादव, प्रमोद यादव, मनोज कुमार यादव, राम कुमार रमन उर्फ लल्लू यादव, दामोदर यादव, अशोक कुमार यादव, आगेश मंडल, अन्य सदस्य विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू मुखिया जी, विकास पासवान

Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें-

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत अमारी कि धरती पर ऐतिहासिक मेला का आयोजन छठ पूजा के शुभ youtube

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत अमारी कि धरती पर ऐतिहासिक मेला का आयोजन छठ पूजा के शुभ आज लोक गायक शिवेश मिश्रा अमृता दीक्षित आ रहे हैं । 1977 ईस्वी से facebook

 

लाइव कैलेंडर

September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

LIVE FM सुनें