MNV News

Latest Breaking News

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुई छठ पूजा, जानें इस व्रत के बड़े लाभ

आज उदयीमान सूर्य की साधना के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो गया.

आज उदयीमान सूर्य की साधना के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो गया. भगवान सूर्य और छठी मैया की पूजा समर्पित इस कठिन व्रत के नियम, धार्मिक महत्व और लाभ के बारे में जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुई छठ पूजा, जानें इस व्रत के बड़े लाभ

Chhath Puja 2022: नहाय खाय से शुरू हुए आस्था के महापर्व छठ पूजाका आज चौथे दिन उगते हुए सूर्य देवता को अर्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया. छठ व्रत के चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद इस व्रत के पारण का विधान है. चार दिनों तक चलने वाले इस कठिन तप और व्रत के माध्यम से हर साधक अपने घर-परिवार और विशेष रूप से अपनी संतान की मंगलकामना करता है. बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड समेत देश के तमाम हिस्सों में मनाया जाने वाला छठ पर्व छठी मैया और प्रत्यक्ष देवता भगवान भास्कर की विशेष पूजा के लिए किया जाता है. आइए इस कठिन व्रत के जप-तप से जुड़े नियम और उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Chhath Puja 2022 Story In Hindi

छठ पूजा का धार्मिक महत्व

भगवान भास्कर की महिमा तमाम पुराणों में बताई गई है. भगवान सूर्य एक ऐसे देवता हैं, जिनकी साधना भगवान राम और श्रीकृष्ण के पुत्र सांब तक ने की थी. सनातन परंपरा से जुड़े धार्मिक ग्रंथों में उगते हुए सूर्य देव की पूजा को अत्यंत ही शुभ और शीघ्र ही फलदायी बताया गया है, लेकिन छठ महापर्व पर की जाने वाली सूर्यदेव की पूजा एवं अर्घ्य का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि छठ व्रत की पूजा से साधक के जीवन से जुड़े सभी कष्ट पलक झपकते दूर हो जाते हैं और उसे मनचाहा वरदान प्राप्त होता है.

Chhath Puja 2022 Puja Vidhi Subh Muhurt Niyam Final

छठ पूजा का आध्यात्मिक महत्व

भले ही दुनिया कहती है कि जो उदय हुआ है, उसका डूबना तय है, लेकिन लोक आस्था के छठपर्व में पहले डूबते और बाद में दूसरे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने का यही संदेश है कि जो डूबा है, उसका उदय होना भी निश्चित है, इसलिए विपरीत परिस्थितियों से घबराने के बजाय धैर्यपूर्वक अपना कर्म करते हुए अपने अच्छे दिनों के आने का इंतजार करें, निश्चित ही भगवान भास्कर की कृपा से सुख-समृद्धि और सौभाग्य का वरदान मिलेगा.

Surya Puja Pixabay 1

कैसे दिया जाता है सूर्य को अर्घ्य

  1. सनातन परंपरा में प्रत्यक्ष देवता भगवान सूर्यदेव को न सिर्फ छठ पूजा के आखिरी दिन बल्कि प्रतिदिन अर्घ्य देते समय जिन नियमों का हमेशा ख्याल रखना चाहिए, आइए उसे विस्तार से जानते हैं.
  2. भगवान सूर्य को प्रात:काल हमेशा उदय होते समय अर्घ्य देना ही सबसे उत्तम माना गया है, ऐसे में सूर्य की पूजा एवं अर्घ्य देने के लिए हमेशा सूर्योदय से पहले उठकर स्नान-ध्यान करके स्वच्छ वस्त्र पहन कर ही उनकी पूजा करें.
  3. भगवान सूर्य देवता के उदय होते समय सबसे पहले उन्हें प्रणाम करें और उसके बाद एक तांबे के लोटे में रोली, अक्षत, लाल पुष्प और पवित्र जल डालकर पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ अर्घ्य दें.
  4. सूर्य देवता को हमेशा नंगे पांव अर्घ्य दिया जाता है, लेकिन ऐसा करते समय इस बात का पूरा ख्याल रखें कि सूर्य देवता का दिये गये अर्ध्य का जल किसी के पैर के नीचे न आए.
  5. सूर्य देवता को अर्घ्य देते समय तांबे के लोटे को दोनों हाथों से अपने सिर के उपर ले जाकर इस तरह से जल गिराएं कि उसकी धार के बीच से आप सूर्य देवता के दर्शन कर सकें.
  6. सूर्य देवता को जल देने के बाद धूप-दीप जलाकर आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ या फिर सूर्य मंत्र का जाप करें.

Surya

सूर्य को अर्घ्य देते समय जपें ये मंत्र

छठ महापर्व पर भगवान सूर्य देव को अर्घ्य एवं अन्य दिनों में उनकी पूजा करते समय नीचे दिए गए मंत्रों का जप करने पर शीघ्र ही आपको मनाचाहा वरदान प्राप्त होगा.

‘ॐ एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते, अनुकंपय माम् भक्तया गृहाणाघ्र्यम् दिवाकर।।’

Chhath Puja

छठ व्रत से जुड़ी खास बातें

  • हिंदू धर्म में षष्ठी का व्रत साल में दो बार मनाया जाता है. इसमें से एक चैत्र शुक्लपक्ष की षष्ठी तिथि पर मनाया जाता है, जिसे लोक परंपरा में चैती छठ के नाम से जाना जाता है, जबकि कार्तिक शुक्लपक्ष पर मनाए जाने वाले षष्ठी तिथि को छठ महापर्व या कार्तिकी छठ कहा जाता है.
  • हिंदू धर्म में छठ व्रत को तमाम देवी-देवताओं के लिए रखे जाने वाले कठिन व्रतों में से एक माना गया है. जिसमें महिलाएं अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना लिए 36 घंटों तक निर्जला व्रत रहती हैं. सर्दी के समय बगैर कुछ खाए पिए ठंडे पानी में खड़े होकर घंटोंं विधि-विधान से सूर्य साधना करना किसी तप से कम नहीं होता है.
  • छठ महापर्व पर पूजे जाने वाले भगवान सूर्य और छठी मैया का संबंध भाई-बहन का है. धार्मिक मान्यता के अनुसार प्रकृति के छठे अंश से प्रकट होने के कारण माता का छठी मैया के नाम से जाना जाता है. छठी मैया को देवताओं की देवसेना भी कहा जाता है.मान्यता है कि छठी मैया की पूजा से साधक को संतान का सुख प्राप्त होता है.

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें