MNV News

Latest Breaking News

राजद विधायक रीतलाल यादव के नाम पर रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, पटना में 20 लाख रुपए नहीं देने पर की फायरिंग

पटना में राजद विधायक के नाम पर रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार। पालीगंज के उदयपुर बालू घाट पर 20 लाख रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग। माइनिंग अफसर को जान मारने की धमकी देने है आरोप। बालू घाट पर लोगों ने खदेड़कर दबोचा पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद

संवाद सहयोगी, पालीगंज (पटना)। पटना जिला में पटना थाना क्षेत्र के उदयपुर बालू घाट पर शनिवार को बालू कारोबारी से 20 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने दर्जनभर राउंड फायरिंग की। इस दौरान बालू घाट पर अफरातफरी मच गई। बालू कारोबारी और घाट पर मौजूद लोगों ने खदेड़कर फायरिंग कर भाग रहे एक युवक को दबोच लिया।

पालीगंज का रहने वाला है संतोष सिंह

घटना की सूचना मिलते ही पालीगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर अपराधी को अपने कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किया। पालीगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि हिरासत में लिये गये अपराधी की पहचान उदयपुर गांव निवासी संतोष कुमार सिंह के रूप में हुई है।

राजद विधायक के नाम पर मांगी रंगदारी

संतोष कुमार पर पूर्व में दानापुर विधायक रीतलाल यादव के नाम पर पटना के माइनिंग आफिस में घुस कर जान मारने की धमकी देने का आरोप है। इस शख्‍स ने खुद को राष्‍ट्रीय जनता दल के विधायक का भाई बताया था। गिरफ्तार संतोष कुमार सिंह पर उदयपुर बालू घाट ठेकेदार चंदन कुमार सिंह से पूर्व में कई बार रंगदारी की मांग की गई थी।

चंदन के पहुंचते ही भागे संतोष के समर्थक

शनिवार को संतोष अपने आधा दर्जन साथियों के साथ बालू घाट पर पहुंचकर मुंशी को अपने कब्जे में लेकर ठेकेदार चंदन सिंह से 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग करने लगा। रुपये देने से इन्कार करने फायरिंग शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही ठेकेदार चंदन सिंह अपने समर्थकों के साथ बालू घाट पर पहुंचे। इसके बाद संतोष कुमार के समर्थक भाग निकले और संतोष कुमार को पकड़कर लोगों ने जमकर पिटाई कर दी।

ग्रामीण दोनों तरफ से फायरिंग की कर रहे बात

बालू ठेकेदार चंदन सिंह की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाने ले गयी। वहीं ग्रामीणों की मानें तो बालू घाट पर रंगदारी मांगे जाने के दौरान दोनों पक्ष के बीच फायरिंग हुई है। वहीं पालीगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने फायरिंग की घटना से इन्कार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार संतोष की निशानदेही पर अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

लाइव कैलेंडर

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

LIVE FM सुनें