MNV News

Latest Breaking News

केरल में फिर नरबलि की कोशिश! बच्चे को लेकर काला जादू कर रही थी तांत्रिक

केरल में पिछले हफ्ते ही दो महिलाओं की नरबलि का खौफनाक मामला सामने आया है. तीन आरोपियों ने दो महिलाओं की बड़ी बेरहमी से हत्या की और उनके टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे.

अंधविश्वास और काला जादू को लेकर केरल एक बार फिर से चर्चा में है. कोच्चि में दो महिलाओं की नरबलि का मामला अभी थमा नहीं है कि अब पथानामथिट्टा जिले से एक महिला तांत्रिक को हिरासत में लिया गया है. यह तांत्रिक बच्चे का इस्तेमाल करते हुए काला जादू करने की कोशिश कर रही थी. बताया जा रहा है कि मलयालपुझा शहर में तंत्र-मंत्र की प्रक्रिया के बीच में ही बच्चा बेहोश हो गया.

स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया. इन लोगों की मांग थी कि इस महिला तांत्रिक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. इनके आरोप थे कि महिला के खिलाफ शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. वे लोग तब तक पीछे हटने को तैयार नहीं थे, तब तक इस तांत्रिक को गिरफ्तार ना कर लिया जाए.

श्राप देने की धमकी

लोगों ने बताया कि वे लोग इस महिला तांत्रिक से काफी समय से परेशान हैं. यह लोगों को धमकी देती थी कि अगर तुमने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई करने की कोशिश की तो वह तुम्हें श्राप दे देगी. इंडिया टुडे की खबर के अनुसार डीएसपी के आदेश के बाद शोभना उर्फ वसंती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. महिला से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद ही आगे की जानकारी मिल सकेगी.

महिला के 56 टुकड़े कर खाया मांस

पिछले हफ्ते ही केरल के कोच्चि से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी. जहां मोहम्मद शफी नाम के एक शख्स ने अमीर बनने का सपना दिखाकर पति-पत्नी को नरबलि के लिए राजी कर लिया था. इन तीनों ने मिलकर बहुत ही वीभत्स तरीके से दो महिलाओं की हत्या को अंजाम दिया. एक महिला को 15000 रुपये का लालच देकर उसे घर ले जाया गया, जहां बड़ी ही बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई. उसके प्राइवेट पार्ट को काट कर अलग कर दिया गया और पूरे शरीर के 56 टुकड़े कर दिए गए. बाद में इसे गड्ढे में दबा दिया गया. इसी तरह दूसरी महिला को एक्टिंग का सपना दिखाया गया और उसकी हत्या कर दी गई. इसकी बॉडी के साथ भी दरिंदगी की गई. उसके भी प्राइवेट पार्ट को काटकर अलग रख लिया गया. यह भी पता चला है कि इन तीनों आरोपियों ने इनका मांस भी खाया था.

इस खौफनाक घटना के बाद केरल में अंधविश्वास को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग की जा रही है. सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने राज्य में कथित मानव बलि की घटना की कड़ी निंदा करते हुए अंधविश्वास से जुड़ी इस प्रकार की प्रथाओं को रोकने के लिए एक नए कानून की आवश्यकता पर बल दिया है. इस संबंधी मौजूदा कानूनों को सख्ती से लागू करने का आग्रह किया है. वामपंथी दल के राज्य सचिवालय ने बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि मनुष्य की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली इस प्रकार की घटना को केवल कानून से नहीं रोका जा सकता, बल्कि इस तरह की प्रथाओं के खिलाफ समाज में एक मुहिम चलाने और जागरुकता पैदा की आवश्यकता है.

अंधविश्वास के चलते देश में 73 हत्याएं

वामदल ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि देश में केवल पिछले साल अंधविश्वास के कारण 73 हत्याएं की गईं. उसने कहा कि किसी ने नहीं सोचा होगा कि केरल जैसे राज्य में ऐसी घटना होगी. बयान में कहा गया, पार्टी अंतरात्मा को झकझोर देने वाली इस घटना की कड़ी निंदा करती है. माकपा ने कहा कि मौजूदा कानूनों को सख्ती से लागू करने के अलावा, यदि आवश्यक हो तो, एक नया कानून लाने पर भी विचार किया जाना चाहिए. (भाषा से इनपुट)

 

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें