ईद को लेकर फुलौत ओपी थाना परीसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।

ईद को लेकर फुलौत ओपी थाना परीसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।
https://fb.watch/j-ONHspdqS/?mibextid=Nif5oz
चौसा मधेपुरा|
चौसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फुलौत ओपी परिसर में ओपी थाना अध्यक्ष अनिल कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में ईद को शांति पूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में चौसा अंचालधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं प्रखंड कर्मी मौजूद थे। बैठक में अंचालधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि ईद मनाने को लेकर बैठक में उपस्थित लोगों से कहा कि ईद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा।
इस पर कही भी उपद्रव करने वालो की पहचान की जाय। वही ईद के लिए नमाज पढ़ने के लिए आने-जाने वालों की सुविधाओं का ख्याल रखा जाएं। प्रयास रहे कि मस्जिद में आने जाने वालों के रास्ते की साफ सफाई की जाएं। उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी ईद मनाने वालो की सुविधाओं की ख्याल रखने की अपील की गई। मौके पर फुलौत पुर्वी मुखिया बबलू ऋषिदेव ,मुखिया बिनोद कुमार भारती, मजहर इमाम, पूर्व मुखिया गणेश पंडित, मो. नजीर आलम, डॉ हफीजुर्रहमान, दिनेश प्रसाद मोदी , रामस्वरूप मेहता,पंचायत समिति सुभाष यादव,ज्ञानदेव राय, ओमप्रकाश शर्मा, मो. मजहर आलम,महेश चौधरी, पूर्व समिति श्यामदेव पासवान, वीरेन्द्र ठाकुर, पूर्व समिति पप्पू खान आदि उपस्थित थे।