अफवाह फैलाने वाले पर होगी कार्रवाई एसडीएम एस जेड हसन|

अफवाह फैलाने वाले पर होगी कार्रवाई एसडीएम एस जेड हसन|
ईद पर्व को लेकर एसडीएम ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ की शांति समिति की बैठक|
चौसा मधेपुरा|
https://fb.watch/j-E6WA5hrJ/?mibextid=Nif5oz
चौसा मधेपुरा ईद को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता उदाकिशुनगंज एसडीएम एस जेड हसन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में उदाकिशनगंज एसडीपीओ सतीश कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार साह , सभी पार्टियों के कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।एसडीएम ने बताया कि ईद पर्व को शांतिपूर्ण मनाने में एक दूसरे को सहयोग किए जाने से आपसी भाईचारा कायम होता हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का भड़काऊ मैसेज एवं फोटो भेजने वाले पर जितनी ही तेजी से वायरल करेंगे उसे उतनी तेजी से हम उस पर दुगुनी कार्रवाई करेंगे।
एसडीएम ने बीडीओ एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि पर्व से पूर्व पदाधिकारी ईदगाह का मुआयना कर साफ-सफाई पर ध्यान देंगे उन्होंने बताया कि चौसा प्रखंड के फुलौत ओपी में कुल 24 दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो आगामी 22 या 23 को ईद उल फितर का त्योहार होगा। सुबह 6:00 बजे ही अपने अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जाएंगे और विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से संभाल लेंगे। उन्होंने मुखिया से भी खासकर अपील किए हैं। अपने अपने इलाके में ईदगाह मस्जिद मैं साफ सफाई पर ध्यान देंगे। वही उदाकिशुनगंज एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो भड़काऊ स्लोगन ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजने वाले के लिए विशेष साइबर सेल खोला गया है। जो 24 घंटे अंदर में जांच कर कार्रवाई कीजाएगी।
इसलिए कोई ऐसे पोस्ट सोशल मीडिया पर नहीं डाले जो भड़काऊ हो यानी दोनों समुदायों में उत्पन्न पैदा करने वाला ऑडियो वीडियो हो उसे जांच कर सिर्फ गति से उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी ज्ञान रंजन कुमार, स्वास्थ्य समन्वयक गोपाल कुमार, पूर्व प्राचार्य नवल किशोर जयसवाल,जेदयू विधायक प्रतिनिधि अबु शाले सिद्दकी,जेदयू संसद प्रतिनिधि कुंदन कुमार बंटी, जिला परिषद सदस्य पश्चिमी अनिकेत कुमार मेहता, मुखिया बबलू ऋषि देव ,मुखिया प्रतिनिधि इमदाद आलम, सरपंच प्रतिनिधि कुर्बान आलम, पूर्व मुखिया सरवन कुमार पासवान, सचिन कुमार उर्फ बंटी पटवे, मनोवर आलम, फारूक आलम, खुर्शीद आलम,प्रखंड राजद अध्यक्ष सीमा गुप्ता, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार मंडल, असगर अली, फरीदा अलम, अमित कुमार, एएसआई प्रदीप कुमार,कामेश्वर पांडे, मदन राम,गौरव कुमार ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजेश कुमार पासवान, कुमोद कुमार,आदि मौजूद थे|