कुख्यात लूटेरा मनीष कुमार घर को प्रशासन किया कुर्की|

कुख्यात लूटेरा मनीष कुमार घर को प्रशासन किया कुर्की|
बताया जा रहा है कि जानकीनगर थाना क्षेत्र के पंचायत महाराजगंज 1 के रजवाडी वार्ड नंबर 17 मनीष कुमार पिता अशोक पासवान के घर को को बनमनखी प्रशासन और जानकीनगर थाना के सहयोग से की गई कुल की वहीं प्रशासन द्वारा बताया गया कि मनीष कुमार कई ऐसा लूट की घटना को अंजाम दिए हैं वहीं प्रशासन द्वारा 15 वर्ष पहले उनके घर पर नोटिस चिपका दिया गया थप्पड़ भी कुख्यात लुटेरा मनीष कुमार शैलेंद्र नहीं हुए तब प्रशासन द्वारा उनके घरों को सूचित किया गया और घरों की सभी सामान को जानकीनगर थाना ले जाया गया अगर इस तरह बिहार में लूटेरा उसके घटना को अंजाम दे रहे हैं तो बिहार के सुशासन बाबू क्या कुछ देख रहे हैं अगर इस तरह की घटना हो तो बिहार में लोगों को चलना हो जाएगा मुश्किल|
राहुल कुमार राणा के सात कैमरामैन करण पासवान के खास रिपोर्ट