MNV News

Latest Breaking News

तीन दिवसीय भगेत महासम्मेलन का हुआ आयोजन|

तीन दिवसीय भगेत महासम्मेलन का हुआ आयोजन|

https://fb.watch/jESzmzqlhG/

जिले के मुरलीगंज प्रखंड बेगा नदी के बगल वार्ड नंबर 8 में शिव प्रकाश गरोदिया की अध्यक्षता में भगत महासम्मेलन का आयोजन किया गया उस सम्मेलन में प्रखंड एवं जिला क्षेत्र के भगत मंडलियों के रहने एवं भंडारे का पुख्ता व्यवस्था किया गया है जिला मधेपुरा मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 में शिव प्रकाश गरोदिया के अध्यक्षता में महासम्मेलन का आयोजन किया गया महासम्मेलन में प्रखंड क्षेत्र के भगत मंडलियों के अलावा जिला मधेपुरा, अररिया, सहरसा एवं कई जिलों के भगत मंडलियों ने भी शिरकत किया महा सम्मेलन का शुभारंभ विधिवत फीता काटकर मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव एवं मुरलीगंज चेयरमैन साधना सिद्धि जिला पार्षद रुपए पूर्व चेयरमैन श्वेत कमल बाबा जी विश्वजीत कुमार पिंटू मुखिया सभी के संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया|

 

श्रद्धालुओं से खचाखच भरे महासम्मेलन में भगत मंडलियों द्वारा एक से बढ़कर एक भगत की प्रस्तुति दी जायेगी सम्मेलन में पहुंचे सभी मंडलियों द्वारा हवन आहुति देकर मानव कल्याण की कामना की गई महासम्मेलन में निर्णय लिया गया कि तीन दिवसीय महा सम्मेलन की समाप्ति तक सभी मंडलियों की गतिविधि भोजन रहने की व्यवस्था सभी सम्मेलन में उपस्थित मंडलियों एवं श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए नगर पंचायत चेयरमैन सर्जना सिद्धि, एवं पूर्व चेयरमैन श्वेत कमल बोआ जी, सिंघेश्वर जिला परिषद रूपम राय, एवं कई गणमान्य व्यक्ति के द्वारा मानव कल्याण एवं प्राचीन लोक गाथा के समर्थन के लिए भगत मंडलियों के सदस्यों के समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप समूह के प्रयास से ही हमारा संस्कृति अमानत है मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया आयोजन में बहुत ही सतर्कता एवं विश्वास के साथ कुल 51 टीमों की सदस्य बनी जिसमें अध्यक्ष श्री शिव प्रकाश गरोदिया, कोषाध्यक्ष कलंदर यादव, श्वेत कमल उर्फ बोआ जी, सचिव श्यामानंद उर्फ श्याम ठाकुर, उपाध्यक्ष टुनटुन साह, सुजीत शास्त्री, दिनेश मिश्र, एवं सभी गणमान्य व्यक्ति साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ता सभी के सहयोग से यह महा भव्य भगत महासम्मेलन का आयोजन किया गया|

शोभा बढ़ाने के लिए उपस्थित मधेपुरा वर्तमान सांसद दिनेश चंद्र यादव एवं जाप सुप्रीमो पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शिरकत किया और जाप सुप्रीमो ने कहा यह आप सबों का प्यार है जो इतनी बड़ी खुशी में हम को भी शामिल किए और महासम्मेलन में सभी श्रद्धालुओं का बहुत बड़ा मिलन है यहां से आसपास के वातावरण बहुत ही अच्छा और जगमगय होता है हम बिहार के धरती पर कहीं भी रहे अगर आप लोग का प्यार हम तक पहुंचता है तो हम अवश्य पहुंचने का प्रयास करते हैं और पहुंचते हैं और मौके पर उपस्थित हजारों की संख्या में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से उपस्थित सभी श्रद्धालुओं माता बहनों बच्चे बुजुर्ग सभीका अपना-अपना अहम रोल अदा किए और तीन दिवसीय महासम्मेलन आज दिनांक 01,04, 2023 से लेकर 03,04, 2023 तक चलेगी जिसकी आज आयोजन की आराधना की गई और 3 अप्रैल को समापन की जाएगी एवं विशाल भंडारा का आयोजन भी किया गया है|

मुरलीगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट|

लाइव कैलेंडर

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

LIVE FM सुनें