महायज्ञ सेवा समिति बभनगामा वासियों ने महारुद्र यज्ञ की भरी हुंकार|

महायज्ञ सेवा समिति बभनगामा वासियों ने महारुद्र यज्ञ की भरी हुंकार|
संवाददाता विभूति सिंह|
एंकर-भागलपुर जिला अन्तर्गत गोराडीह प्रंखंड स्थित सरस्वती मंदिर प्रांगण में बटौआहाट बभनगामा में 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ प्रारंभ होने वाला है। इस मौके पर अयोध्या धाम से आचार्य श्री धर्मेद्र शास्त्री जी महाराज का पदार्पण होगा। ग्रामीणों ने कहा कि इस धरती पर ये तीसरा यज्ञ है जो 23 अप्रैल से 3 मई तक चलेगा। इस मौके पर भागवत कथा ज्ञान,भजन संकीर्तन,101 प्रतीमा सहित अनेक प्रकार के झूले आदि मेले की शोभा बढाएगी।