मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा छापामारी अभियान के तहत ग्वालपारा थाना क्षेत्र के शाहपुर वार्ड नं0-09 में छापामारी|

मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा छापामारी अभियान के तहत ग्वालपारा थाना क्षेत्र के शाहपुर वार्ड नं0-09 में छापामारी
मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा छापामारी अभियान के तहत ग्वालपारा थाना क्षेत्र के शाहपुर वार्ड नं0-09 में छापामारी कर 6.00 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर संजो देवी को गिरफ्तार, सिंघेश्वर थाना क्षेत्र के सिंघेश्वर नगर परिषद वार्ड नं0-09 में छापामारी कर 0.200 लीटर अवैध कफ सीरप बरामद बरामद कर मो0 अकबर को गिरफ्तार, मधेपुरा थाना क्षेत्र के खोपैती वार्ड नं0-14 में छापामारी कर 2.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर राजेश कुमार को गिरफ्तार, पतराहा मधेपुरा वार्ड नं0-04 में छापामारी कर 1.300 लीटर अवैध कफ सीरप बरामद कर विभीषण कुमार एवं अमन राज को गिरफ्तार, मुरलीगंज थाना क्षेत्र के चामगढ़ चौक वार्ड नं0-08 में छापामारी कर 0.800 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर नंदकिशोर यादव को गिरफ्तार करते हुए अभियोग दर्ज किया l
सिंघेश्वर थाना क्षेत्र के मनहरा एवं सुखासन में छापामारी कर 2200 लीटर जावा पास घटना स्थल पर विनिष्ट कर l साथ ही मधेपुरा जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से श्वास विश्लेषण करने पर कुल 12 व्यक्ति को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया l