MNV News

Latest Breaking News

नाइट मैच पब्लिक क्रिकेट क्लब के सौजन्य से सरजापुर फाइनल मैच के.सी.सी. कोरियापट्टी बनाम तौसीफ 11 सहरसा के बीच खेला गया।

संवाददाता:- चंदन भारती सुपौल बिहार।

https://fb.watch/jogxJu23Ej/

Slag: नाइट मैच पब्लिक क्रिकेट क्लब के सौजन्य से सरजापुर में सनिवर शाम 8:00 बजे से फाइनल मैच के.सी.सी. कोरियापट्टी बनाम तौसीफ 11 सहरसा के बीच खेला गया।
एंकर:- खबर सुपौल जिला के प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुरजापुर में नाइट में का फाइनल खेला गया जिसमें 17 ओवर के मैच में सहरसा ने 117 रन अपने सारे विकेट खो कर बनाए वही के. सी.सी कोरियापट्टी की तरफ से उसी लक्ष्य का पीछा करने के लिए के.सी.सी कोरियापट्टी ने शुरुआत की ओवर से विकेट खोते चले गए। और 15.2 ओवर में मात्र 86 रन पर ही सिमट गई इस तरह सहरसा की टीम ने मैच स्कोर 33 रनों से जीत लिया वही इस मैच का शुभारंभ राष्ट्रीय गान से किया गया जिसमें प्रखंड के कई प्रतिनिधि मौजूद रहे वही
राघोपुर प्रखंड के वर्तमान प्रमुख फिदा हुसैन साहब अपने सहयोगियों के साथ मैच देखने आए हुए थे इस क्षेत्र के लगभग जनप्रतिनिधि
पीसीसी कार्यकर्ता आदि|

दर्शक 50000 एंपायर की भूमिका में मोहम्मद रिजवान आलम एवं खालिद अनवर थे कॉमेंटेटर का भार निराला जी अरमान अशरफ जावेद रब्बान स्कोरिंग इम्तियाज आलम तनवीर आलम ने संभाल रखा था मुख व्यवस्थापक के रूप में तौफीक उमर अबुल कलाम नौशाद आलम जफीरुल होदा उर्फ राजू अमलेश कुमार शाहनवाज आलम सज्जाद आलम आसिफ जावेद तबरेज साथी दूरदराज से अररिया मधेपुरा सहरसा के खेल प्रेमी मैच देखने आए हुए थे क्षेत्र के लगभग लोग आए हुए थे|

प्लस टू उच्च विद्यालय का ग्राउंड खेल प्रेमी मैच देखने वालों खचाखच भरा था ग्राउंड फुल होने के बाद बहुत सारे लोग बाहर ही रुक गए अगल बगल के मकानों के छत से लोग मैच देख रहे थे अगल-बगल लगे पेड़ पर चढ़कर लोग मैच देख रहे थे यह टूर्नामेंट बहुत ही ऐतिहासिक रहा पहली बार सुरजापुर में नाइट मैच हुआ था जो सफल स्थानीय और क्षेत्रीय लोगों का सहयोग मिला जिसके लिए कमेटी उन सभी लोगों को धन्यवाद देती है लाइट ऑपरेटर नूर कम्युनिकेशन नरपतगंज अररिया ने पूरे मैच में बहुत अच्छा सेवा प्रदान किया लाइट की कमी नहीं होने दी|

लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें