नाला निर्माण का काम शुरू है जिसमे मुखिया प्रतिनिधि की मनमानी|

नाला निर्माण का काम शुरू है जिसमे मुखिया प्रतिनिधि की मनमानी|
बिहारमधेपुरा जिला केबिहारीगंज प्रखंड अंतर्गत पंचायत शेखपुरा वार्ड नंबर 9 में हो रही है 15 वित्त योजना के तहत नाला की काम जिसमें की चल रही है |
मुखिया पति की मनमानी नहीं तो योजना को शुरू करने से पहले योजना कीबोर्ड लगाई गई है नाही काम सही ढंग से हो रही है वही ग्रामीणों ने बताया कि 9;1 की मसाला दिया जाता है ना ही तो नीचे में जाल बिछाकर कनकई देकर दवाई करना चाहिए वहीं मुखिया द्वारा बिना जाल बंधे हुए दवाई किया जा रहा था |
अब देखना होगा कि अगर इस तरह की बिहार में योजना चलें और योजना की बंदर बात करें तो बिहार की विकास क्या होगा जवाब वही वहां के ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया द्वारा सही ढंग से काम नहीं किया जा रहा है |
और अपने मनमानी से काम करवाया जाना है वह ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला|
राहुल कुमार की खास रिपोर्ट|