केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया देश का 75 वा बजट|

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया देश का 75 वा बजट|
आम बजट में बिहार की हुई है उपेक्षा आम जनता के लिए केंद्र सरकार की ओर से कुछ भी नहीं – भागलपुर विधायक अजीत शर्मा|
संवाददाता विभूति सिंह
एंकर-भागलपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का 75 वा बजट संसद में पेश किया | इस दौरान राजनीतिक गलियारों से अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है | कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता व भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने इसे लोगों को सपना दिखाने वाला बजट करार देते हुए,इसे देश और बिहार के लिए निराशाजनक करार दीया, उन्होंने कहा कि इस बजट में बिहार की उपेक्षा की गई है बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना था वह भी नहीं मिला और ना ही आम लोगों के लिए किसी तरह की फायदे की बात सामने आ रही है यह सिर्फ और सिर्फ व्यक्तिगत स्वार्थ वाली बजट पेश की गई है|
आम जनता सब कुछ समझ रही है ,साथ ही विधायक अजीत शर्मा ने यह भी कहा कि यह रणनीति केंद्र सरकार की ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली, जनता सब कुछ समझ रही है उसे 2024 के चुनाव में इसका जवाब देगी और उसे सत्ता से उखाड़ फेकेगी।