पथराहा चौक पर वर्धन हौंडा शोरूम का हुआ उद्घाटन, मुखिया ने किया फीता काटकर शुभारंभ|

पथराहा चौक पर वर्धन हौंडा शोरूम का हुआ उद्घाटन, मुखिया ने किया फीता काटकर शुभारंभ|
आपको बता दें कि घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के झिटकिया पंचायत के पथराहा चौक पर रविवार को वर्धन होंडा बाइक एवं स्कूटी शोरूम का उद्घाटन हुआ I झिटकिया पंचायत के मुखिया अशोक कुमार ने फीता काटकर शोरूम का शुभारंभ किया |
हौंडा शोरूम के व्यवस्थापक अभिनव विकास वर्धन उर्फ पुपुल ने बताया कि घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आसपास पहले होंडा बाइक या स्कूटी का कोई शोरूम नहीं था I
जिसकी वजह से लोगों को होंडा मोटरसाइकिल एवं स्कूटी खरीदने के लिए मधेपुरा या सहरसा शहर जाना पड़ता था I लेकिन अब वर्धन होंडा मोटरसाइकिल एवं स्कूटी शोरूम लाकर बेहतर सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं|
अब लोगों को दूर- दराज नहीं जाना पड़ेगा I शोरूम में कई प्रकार के नए नए मॉडल के मोटरसाइकिल एवं स्कूटी गाड़ी उपलब्ध है यहां फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है|
जहां इस भव्य शुभारंभ के गरिमामय के मौके पर अतिथि के रूप में प्रो0 अविनाश यादव, डॉ अनुज कुमार, डॉ निशा कुमारी, जिला पार्षद प्रतिनिधि डॉ विनीत कुमार आर्यन, पूर्व अध्यक्ष रामकुमार यादव, संतोष सिंह, चीकू कुमार, देव मोहन नेहरू व पंचायत के कई वार्ड सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण बंधुओं उपस्थित थे I