MNV News

Latest Breaking News

लक्ष्मीनिया चौक पर पुलिस वालों के खिलाफ ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी को घेर कर किया जोरदार हंगामा|

लक्ष्मीनिया चौक पर पुलिस वालों के खिलाफ ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी को घेर कर किया जोरदार हंगामा|

आपको बता दें कि मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है मिली जानकारी अनुसार बता दे की मधेपुरा जिला के घैलाढ़ ओपी के एएसआई सत्येंद्र कुमार चौधरी अपने दल बल के साथ लक्ष्मीनिया चौक पर गाड़ी लगा कर आने जाने वाले राहगीरों पर कड़ी नजर बनाए हुए थे, ताकि शराब तस्कर, अपराधियों और लफंगा पर नकेल कस सके!

उसी दौरान स्थानीय गांव निवासी अखिलेश कुमार जिनका लक्ष्मीनिया चौक पर दुकान भी है और वह अपना दुकान बंद कर लक्ष्मीनिया चौक से पश्चिम नहर पर सोच करने गया हुआ था और सोच कर जैसे ही लक्ष्मीनिया चौक पर अपने दुकान के पास आया तो वहां पर पहले से दो-तीन लड़का उनके दुकान के पास बैठा हुआ था तो उसने सभी लड़के को दुकान के पास से जाने के लिए बोल रहा था इतने में पहले से चौक पर पुलिस गाड़ी भी लगी हुई थी|

फिर इतने में गाड़ी से उतर कर एएसआई सत्येेन्द्र कुमार चौधरी उनके पास आया बिना कोई कसूर का गाली गलौज करते हुए उनके पूरे शरीर का सर्च करने लगा और उनके साथ मारपीट करने लगा इतने में ग्रामीणों ने बिना कसूर के अखिलेश कुमार पर हाथ उठाए जाने के कारण पुलिस गाड़ी को घेरकर हो- हंगामा करने लगा! यह घटना रात्रि 8:00 बजे लगभग की है ठंड और रात्रि के समय होने के कारण सभी ग्रामीण अपने-अपने घर में सोए हुए थे ,हो हल्ला की आवाज सुनते ही इस घटना की आवाज सभी के कानों कान तक पहुंच गई

और सभी ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर घैलाढ़ ओपी के एएसआई सत्येंद्र कुमार चौधरी के मनमानी को लेकर और उनके दलबल के खिलाफ जोरदार हंगामा करने लगा! तत्कालीन सूचना ग्रामीणों के द्वारा मधेपुरा एसपी राजेश कुमार को भी दे दिया गया है

ग्रामीणों का कहना है कि घैलाढ़ ओपी पुलिस, अपराधियों और शराब तस्कर पर कम और निर्दोष व्यक्ति पर ज्यादा नजर रखते हैं इतना ही नहीं गस्ती करने के दौरान निर्दोष व्यक्ति को टॉर्चर किया जाता है और बिना कोई कसूर का अपने जेब भरने के लिए डरा धमकाकर उगाही किया जाता है|

जिसका जीता जागता सबूत यह वीडियो बहुत कुछ बयां कर रहा है आप इस वीडियो को गौर से देखिए कि ऐसा क्या नौबत आ गई की रात को सोए हुए ग्रामीणों को घर से निकलकर पुलिस वालों के खिलाफ उनके गाड़ी को रोककर हो- हंगामा करना पड़ा|

इस संबंध में घैलाढ़ ओपी अध्यक्ष रणवीर कुमार सिंह से पूछे जाने पर बताया कि पुलिस वाले यदि चेकिंग करेंगे या किसी को पकड़ने के लिए जाएंगे तो हो हल्ला होता ही है और ग्रामीण एकजुट हो ही जाते हैं!

Video देखने के लिए निचे के link पर क्लिक करें –

लक्ष्मीनिया चौक पर पुलिस वालों के खिलाफ ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी को घेर कर किया जोरदार हंगामा| facebook

लक्ष्मीनिया चौक पर पुलिस वालों के खिलाफ ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी को घेर कर किया जोरदार हंगामा| youtube

लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें