एग्रीकल्चर के ट्रांसफार्मर से तेल व पोल पर लगे विद्युत तार की चोरी
एग्रीकल्चर के ट्रांसफार्मर से तेल व पोल पर लगे विद्युत तार की चोरी

पतरघट बिजली विभाग के पतरघट प्रखंड क्षेत्र के किशनपुर स्थित एग्रीकल्चर के ट्रांसफार्मर से तेल व पोल पर लगे विद्युत तार की चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने बजरहा, किशनपुर गांव में एग्रीकल्चर के लिए लगाए गए विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर एवं 22 से 25 पोल की तार की चोरी कर ली। शनिवार की देर रात बजरहा सहित बहियार में लगे करीब 22 पोल से ग्यारह हजार विद्दुत प्रवाहित तार काट लिया गया। जबकि ट्रांसफार्मर से पांच माह पूर्व में तेल की चोरी कर ली गई। किसानों का कहना है कि बिजली एक साल से चालू है लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण बिजली की तार चोरी ट्रांसफार्म से तेल निकल जाना लापरवाही साबित होती है
इस मामले में विभाग के पतरघट सहायक अभियंता कहते हैं कि एग्रीकल्चर फीडर की एजेंसी द्वारा अभी विभाग को सिपुर्द नहीं किया गया है। जबकि किसानों का कहना है कि विभाग बिल क्यों वसूल रही है। अब सवाल उठता है कि किसानों को कम लागत पर सिचाई हेतु लगाए गए विद्युत तार और ट्रांसफार्मर की देररेख किसके जिम्मे है। उल्लेखनीय है कि एक माह पहले पामा गांव के बहियार मे लगाए गए विभाग के ट्रांसफार्मर की चोरी हुई थी और 80 पोल से ग्यारह हजार विद्दुत प्रवाहित तार काट लिया गया था।
हालांकि 12 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद एक भी विधुत विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे जांच में राम भरोसे चल रहा है विद्युत विभाग जबकि पतरघट ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने बताया कि संबंधित विद्युत विभाग के लोगों द्वारा ओपी में इसकी सूचना अभी तक नहीं दी गई है। आवेदन मिलते ही पुलिस कार्रवाई करेगी।
Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें
एग्रीकल्चर के ट्रांसफार्मर से तेल व पोल पर लगे विद्युत तार की चोरी FACEBOOK
एग्रीकल्चर के ट्रांसफार्मर से तेल व पोल पर लगे विद्युत तार की चोरी YOUTUBE

