मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा रात में करा रहे थे पी0सी0सी ढलाई कार्य,ग्रामीणों में आक्रोश,सूचना मिलते ही पहुंचे पत्रकार

मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा रात में करा रहे थे पी0सी0सी ढलाई कार्य,ग्रामीणों में आक्रोश,सूचना मिलते ही पहुंचे पत्रकार । पत्रकार को देखते ही भड़के मुखिया प्रतिनिधि करने लगे थोथोलॉजी।
पूर्णिया जिला के के0नगर प्रखंड क्षेत्र के झुन्नी इस्तमबरार पंचायत के वार्ड नंबर 03 में पन्द्रहरवीं वित्त योजना के तहत पीसीसी ढ़लाई मुखिया के द्वारा कराया जा रहा है। इस पीसीसी ढ़लाई को लेकर वहाँ के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मुखिया प्रतिनिधि इरशाद पूर्णवि द्वारा मनमाने ढ़ंग से कार्य कराया जा रहा है। उनको जब हम ग्रामीण बोलने गये तो उन्होंने हम लोगों को गाली गलौज करते हुए वहाँ से भगा दिया।
और रात के नौ बजे लेबर मिस्त्री को लेकर काम शुरू कर दिया। ग्रामीण मो० मुर्तजा मो सैदुर रहमान, अली मूर्त्तजा , अबू तालिम, अब्दुल रहमान, मो फईम आदि ने बताया कि मुखिया प्रतिनिधि द्वारा न तो बोर्ड लगाया गया और न ही बेड मिसाली का ही प्रयोग किया गया। जब हमलोग इस्टीमेट की मांग की तो उन्होंने इस्टीमेट दिखाने से मना कर दिया। उसके कुछ देर बाद एक बोरे में.बेड मिसाली लेकर आये और दो तीन फीट सडक़ पर बिछा कर ढलाई करने लगा। ढ़लाई में जो मसाला बनाया जा रहा था
उसमें बारह टीना गिट्टी, नौ टीना बालू और दो टीना सिमेंट डाला गया है। साईड में सात ईंच और बीच में मात्र तीन ईंच ढ़लाई किया जा रहा है । वहीं ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि मुखिया द्वारा रात में.ही कार्य कराया जाता है क्योंकि रात में हमलोग मजदूरी कर के आते.है.और सो.जाते है। ग्रामीणों जब सो जाते है.तभी.वह गांव के एक दो लोगों को लेकर आते है और.सडक़ का निर्माण कराने लगते है। रात में वहीं कार्य कराते है.जिसके मन में कहीं न कहीं गलत करने की मंशाह होती है।
हमलोग बडी़ आश और विश्वास के साथ इसको जिताया था कि यह ईमानदारी पूर्वक कार्य करेगा। और गरीबों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेगा। परन्तु इन्होंने झुन्नी इस्तमबरार पंचायत के सभी जनता के साथ विश्वास घात किया है। झुन्नी इस्तमबरार पंचायत की जनता को इससे बडा़ भ्रष्टाचारी मुखिया आज तक न मिला है और न मिलेगा। इन्होंने चुनाव के समय बडी़ बडी़ बाते कहीं थी कि मुझे वोट देकर मुखिया बनाईऐ ताकि की पंचायत के स्तर पर जो भी.काम.कराने आऐंगे उसमें एक रूपया नहीं देना होगा
परन्तु यह तो एक साईन करवाने में भी रूपये का डिमांड करता है। हम सभी ग्रामीण बीडीओ और बीपीआरओ को लिखित आवेदन देकर इस योजना की निष्पक्ष जांच करवायेंगे ताकि ऐसे भ्रष्ट मुखिया पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। वहीं आपको बताते चले कि यह पीसीसी ढ़लाई 233 फीट को छह लाख की लागत से बनाया जा रहा है। मामले की सूचना केनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी और बीपीआरओ को देने पर दोनों पदाधिकारीयों ने कहा कि जानकारी आप लोगों के माध्यम से मिली है जांच कराकर वहां के प्रतिनिधी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाऐगी।