सदर अस्पताल में डायलेसिस मशीन का जिला अधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारम्भ

सदर अस्पताल में डायलेसिस मशीन का जिला अधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारम्भ
ANCHOR : सहरसा सदर अस्पताल मे आज जिला अधिकारी आनंद शर्मा ने 5 बेड के बने डायलेशीष मशीन का फीता काटकर उद्घाटन किया जिला अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया सहरसा के लिए आज का दिन बड़े ही खुशी की दिन है
आज से सहरसा सदर अस्पताल मे डायलेसिस का शुभारम्भ किया गया है यह 5 बेड का मशीन लगाया गया है
यह मशीन चार शिफ्ट में काम करेगा जिससे एक दिन मे 20 मरीज का इलाज हो सकेगा साथ ही बीपीएल वालो को मुफ्त मे सुधिया दी जाएगा और जिनके पास बीपीएल नही है उनको1745 रुपये चार्ज देना होगा।उन्होंने बताया कि हैदराबाद से आए टेक्नीशियनों के माध्यम से किडनी मरीजो का डायलिसिस किया जाएगा।इस मशीन के लग जाने से निजी अस्पतालों में लिए जा रहे महंगे चार्ज से मरीजो को मुक्ति मिलेगी।
BYTE: आनंद शर्मा DM सहरसा