MNV News

Latest Breaking News

दियारा में अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाया जा रहा है संयुक्त छापामारी अभियान।

दियारा में अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाया जा रहा है संयुक्त छापामारी अभियान।

 

फोटो -दियारा में छापामारी करते हुए एसआईटी के टीम।

संवाददाता।
कुरसेला/कटिहार,

कटिहार के आरक्षी अधीक्षक जितेंद्र कुमार के निर्देश पर कटिहार तथा भागलपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के विभिन्न दियारा में अपराधियो के धर पकड़ने को लेकर एक विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

इस विशेष महा अभियान में अपराधियों को पकड़ने के लिए
एस आई टी के संयुक्त छापामारी अभियान में कटिहार पुलिस, मनिहारी , बरारी , सेमापुर सहित भागलपुर सीमावर्ती क्षेत्र के थाना के संयुक्त पुलिस के द्वारा बिचली दीयारा , बाखरपुर दीयारा , बकिया दीयारा , गोबराही दीयारा आदि दीयारा क्षेत्र में पुलिस अपराधियो के धरपकड़ के लिए चप्पा- चप्पा छान रही है। जिससे अपराधियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।

वहीं किसानों तथा दीयारा वासी में खुशी का माहौल है। किसानों ने अपराधियों के धरपकड़ के लिए संयुक्त पुलिस द्वारा हो रही छापामारी अभियान को सराहनीय कार्य बताया । किसानों ने कहा कि अपराधी दियारा में घटना को अंजाम देकर एक जिले के दियारा से दुसरे जिले का दियारा भाग जाते थे। जिससे अपराधी इसका फायदा उठाने में सफल हो जाता था।

लेकिन संयुक्त रूप हो रही पुलिस की छापामारी अभियान से अपराध पर अंकूश लगेगा। इससे किसान भय मुक्त होकर दियारा में खेती कर सकेंगे।

Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें

दियारा में अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाया जा रहा है संयुक्त छापामारी अभियान। FACEBOOK

 

 

 

 

लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें