चावल चोरी का वायरल विडियो, औचक निरीक्षण में पहुंचे शिक्षा पदाधिकारी

भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड अंतर्गत, उर्दू मध्य विद्यालय टनकमास में, चावल चोरी का हुआ पर्दाफाश, ग्रामीणों के द्वारा प्रधानाध्यापक पर लगाए गए आरोप सत्य पाया गया। देखिए आम जनता की जुबानी जिसमें टनकमास गांव के ग्रामीण ने प्रधानाध्यापक पर गंभीर आरोप लगाए गंभीर आरोप लगाते हुए
उन्होंने बताया वहां के जो प्रधानाध्यापक हैं अपनी मनमानी से स्कूल चलाती है और अवैध तरीके से बाल्टी में चावल रसोईया के द्वारा दूसरे जगह जमा किया जाता है जब यह चावल जमा हो जाता है तो व्यापारी को दे दिया जाता है जिसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जब स्कूल का जायजा लेने पहुंचे तो ग्रामीण ने जो आरोप लगाया था यह आरोप सही पाया गया इतना ही नहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक से पूछा कि आपके स्टॉक में में कितने चावल है
तो उन्होंने बताया कि जितने रहने चाहिए उतना ही है लेकिन हकीकत कुछ और था ग्रामीण ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दूसरे रूम में लेकर गए तो वहां से 6 कुंटल अवैध चावल पाया गया अब सवाल यह खड़ा होता है कि 6 कुंटल अवैध चावल कहां से आया क्या ग्रामीण ने जो आरोप लगाया था यह बिल्कुल सही है सभी ग्रामीण का यह भी कहना हुआ जो खाने का रूटीन है यह रूटिंग के हिसाब से किसी को खाना नहीं दिया जाता है इतना ही नहीं ग्रामीण ने यह भी बोला कि हमें ऐसे प्रधानाध्यापक नहीं चाहिए हम जिला प्रशासन से यह मांग करते हैं कि इसे तबादला कर वहां पर दूसरा प्रधानाध्यापक नियुक्ति किया जाए अब देखना यह होगा जिला के बड़े अधिकारी क्या करते हैं करवाई जो आरोप लगाए हैं प्रधानाध्यापक पर क्या प्रधानाध्यापक पर होगी कार्रवाई कि मामले को कर दिया जाएगा रफा-दफा देखिए पूरी रिपोर्ट।
Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें
चावल चोरी का वायरल विडियो, औचक निरीक्षण में पहुंचे शिक्षा पदाधिकारी FACEBOOK
चावल चोरी का वायरल विडियो, औचक निरीक्षण में पहुंचे शिक्षा पदाधिकारी YOUTUBE