नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका से हारने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की। बारिश से बाधित इस मैच में रोहित एंड कंपनी ने बांग्लादेश को पांच रन से हराया। विराट कोहली ने एक बार फिर अर्धशतकीय पारी खेली। विराट ने 44 गेंद पर 64 रन बनाए, वहीं सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंद पर 30 रन की तेज पारी खेली।

मैच के दौरान सूर्यकुमार ने दो शानदार कैच पकड़े। वहीं मैच में एक पल ऐसा भी आया कि जब सूर्या ने अपनी जर्सी पर लिखे “इंडिया” की ओर इशारा करते हुए प्रशंसकों में जोश भर दिया। ऐसे में फैंस ने “इंडिया-इंडिया” का उद्घोष करना शुरू कर दिया। इस दौरान सूर्या ने अपने कानों पर हाथ रखा और फैंस ने और जोर से नारे लगाए। ICC ने एक वीडियो शेयर कर इसे Indian and proud! का कैप्शन दिया।