MNV News

Latest Breaking News

दिल्लीवालों को फिलहाल दमघोंटू हवा से नहीं मिलेगी राहत, आसमान पर प्रदूषण की परत; आनंद विहार में 450 AQI

दिल्ली के लोग दमघोंटू हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। उन्हें अगले तीन दिन तक इससे राहत मिलने के आसार नहीं हैं। कई हिस्सों में प्रदूषण की परत छाने लगी है। पराली आबोहवा को और बिगाड़ रही है।

दिल्लीवालों को फिलहाल दमघोंटू हवा से नहीं मिलेगी राहत, आसमान पर प्रदूषण की परत; आनंद विहार में 450 AQI
प्रमुख संवाददाता,नई दिल्लीMon, 

दिल्लीवालों को अगले तीन दिनों तक दमघोंटू हवा में सांस लेना पड़ेगा। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में रहने की आशंका है। रविवार सुबह कई हिस्सों में स्मॉग देखने को मिला, जबकि शाम से ही प्रदूषण की परत छाने लगी। कुछ निगरानी केंद्र ऐसे भी हैं, जहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 अंक के पार है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 357 रहा। एक दिन पहले शनिवार को यह सूचकांक 397 के अंक पर था यानी चौबीस घंटे के भीतर इसमें 40 अंकों का सुधार हुआ है।

पराली का प्रदूषण 26 फीसदी 

हवा में पराली के प्रदूषण की हिस्सेदारी बढ़ती जा रही है। सफर के मुताबिक, रविवार को हवा में पराली के प्रदूषण की हिस्सेदारी 26 फीसदी तक रही। यह हिस्सेदारी शनिवार को 21 फीसदी थी। पंजाब और हरियाणा के खेतों में पराली जलाने की घटनाओं में तेजी के साथ ही इसका असर दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर भी देखने को मिल रहा है। वहीं, मौसम निगरानी संस्था स्काईमेट के विशेषज्ञ महेश पालावत का कहना है कि इस समय दिल्ली की हवा में सुबह के समय स्मॉग बन रहा है। दिन में भी प्रदूषण की परत साफ देखी जा रही है। अगले तीन दिनों के बीच स्थिति खराब ही रहेगी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने रविवार को कहा कि उसने शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 13 हॉटस्पॉट पर पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई और कुछ इलाकों में ‘गंभीर’ श्रेणी तक पहुंचने के बाद दमकल विभाग ने यह कदम उठाया है। पूर्वानुमानकर्ताओं ने कहा कि हवा की धीमी गति और पराली जलाने में वृद्धि इसे और खराब कर सकती है।

अधिकारियों ने कहा कि प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पानी के छिड़काव के लिए प्रत्येक स्थान पर चार-सदस्यीय दल के साथ एक दमकल तैनात किया गया है। डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि उच्च प्रदूषण स्तर के कारण, दिल्ली अग्निशमन सेवा को राजधानी के हॉटस्पॉट क्षेत्र में या उसके आसपास पानी का छिड़काव करने के लिए कहा गया है।

 

लाइव कैलेंडर

September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

LIVE FM सुनें