MNV News

Latest Breaking News

मुजफ्फरपुर में बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही पांच बदमाश गिरफ्तार

Muzaffarpur crime हाईवे पर लूटपाट करने वाले बदमाशों को पुल‍िस ने हथियार के साथ क‍िया गिरफ्तार। सदर थाना क्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी। देसी कट्टा कारतूस मोबाइल सेट समेत अन्य सामान जब्त।

 

सदर थाने की पुलिस ने रविवार को डुमरी फोरलेन स्थित एक स्कूल के समीप से लूट की साजिश रच रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देसी कट्टा, लूटे गए दो मोबाइल फोन व कारतूस जब्त किए गए हैं। नगर डीएसपी राघव दयाल ने कहा कि लूटपाट व छिनतई की कई घटनाओं में इन सभी की संलिप्तता सामने आई है। इसके मद्देनजर जांच कर नकेल कसने की कवायद की जा रही है। बताया गया कि उक्त इलाके में अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। इसी क्रम में पुलिस के वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना मिली। इसके बाद सदर थाने के दारोगा मणिभूषण कुमार व संवेदना स्नेही ने दल-बल के साथ इलाके में नाकेबंदी कर दी।

पुलिस की गाड़ी देखते ही सभी भागने लगे। इस पर जवानों ने पीछा कर सभी बदमाशों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर हथियार व अन्य सामान जब्त किए गए। पूछताछ में इन सभी की पहचान तुर्की ओपी सकरी सरैया के प्रियरंजन राज उर्फ मोहन, तारसन के रौशन कुमार, कफेन के अजीत कुमार उर्फ आदित्य, कुढनी चढुआ के रोहित कुमार व दर्जिया के रौशन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है।

मुजफ्फरपुर : पुलिस की रात्रि गश्ती को धता बताकर शातिर चोरों ने सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा इलाके में एक घर को निशाना बनाया। चोरों द्वारा गृहस्वामी राजेश कुमार के घर की खिड़की को उखाड़ दिया गया। इसके बाद घर से नकदी, जेवरात समेत पांच लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली गई। मामले में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बताया गया कि गृहस्वामी एक निजी स्कूल में कर्मचारी है। उनकी ससुराल घर के पास खबड़ा मुहल्ले में ही है। वे दो दिन पहले घर बंद कर ससुराल गए थे। रविवार को वापस लौटे तो खिड़की उखाड़ा देख हैरान हो गए। कमरे में सामान बिखरे पड़े थे। पता चला कि घर के आलमारी से आभूषण, कई कपड़े, नकदी समेत कई कीमती सामान की चोरी कर ली गई है।

 

 

 

 

रिपोर्टर …..जय प्रकाश कुमार

लाइव कैलेंडर

September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

LIVE FM सुनें