MNV News

Latest Breaking News

एस डी एम नीरज कुमार ने शांतिपूर्ण व सोहाद वातावरण में बकरीद पर मनाने को लेकर लोगों से अपील किया।

मुरलीगंज मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी

मुरलीगंज थाना परिसर में रविवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति का बैंठक की आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एस डीएम नीरज कुमार ने किया,
इस दौरान एस डी एम नीरज कुमार ने शांतिपूर्ण व सोहाद वातावरण में बकरीद पर मनाने को लेकर लोगों से अपील किया।
covid 19 का खतरा हैं फिर भी लोग बिना मास्क का घुम रहें,और भीर लगा रहें हैं,।जबकि अभी भी कोविंड का प्रोटोकॉल लागू है फिर भी लोग भीड़ इकट्ठा कर रहे,और जो भी धार्मिक स्थल व सामाजिक आयोजन है। बहुत सीमित मैं करना है और हमारे जो भी धार्मिक स्थल है सभी को 6 अगस्त तक के लिए बंद है।लोग घर में अच्छी तरह व शांतिपूर्ण ढंग से अपना बकरीद पर्व मनाएंगे। मौके पर एसडीपीओ अजय नारायण यादव,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार, सीईओ मुकेश कुमार सिंह थानाअध्यक्ष अखिलेश कुमार सहित कई गणमान्य उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद साह,राजद नेता,मनोज यादव,भाजपा नेता,संजय सिंह,उपेंद्र आनंद,मनोज भगत,सिकंदर मंडल,मनोज मंडल,उमेश यादव,मोहम्मद मुमताज,मोहम्मद इकबाल,मोहम्मद नईम,मोहम्मद रब्बानी,मोहम्मद अताउल, मोहम्मद आलम,मोहम्मद फखरे आलम,नितेश निराला,विकास झा अमित बिहारी, मोहम्मद निजामुद्दीन,गजेंद्र पासवान,कुंदन कुमार,अनुपम कुमार,सिंह बेचो सिंह,मनोज कुमार,पवन कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित हुए

लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें