अज्ञात वाहन के टक्कर में गंभीर रूप से हुआ घायल। मेडिकल कॉलेज में इलाज दौरान हुई मौत। यह कैसी नाइंसाफी है ईश्वर कौन करेगा इस दोनों बच्ची का भरण पोषण

मुरलीगंज मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी
अज्ञात वाहन के टक्कर में गंभीर रूप से हुआ घायल।
मेडिकल कॉलेज में इलाज दौरान हुई मौत।
मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 रोड में भेलाही वार्ड 11 के पास बुधवार की रात साढे दस बजे तेज रफ्तार से आ रहे आल्टो कार की चपेट में आए युवक की गंभीर स्थिति में मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में इलाज दौरान मौत हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि अमित अपने चाचा के शादी को लेकर बरात जाने वाले लोगों व्यवस्थित कर रहे थे। इसी बीच बिहारीगंज की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे आल्टो कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गए। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आल्टो कार वाले काफी दूर निकल गए थे। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन अमित को सीएचसी पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर तैनात डाॅक्टर मो महताब ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहाँ इलाज के दौरान मौत होने की बात कही गई। अमित के मौत की खबर सुनते ही उनके घर परिजनों की चित्कार से आस पास का माहौल गमगीन हो गया है।
इस बावत सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत भेलाही वार्ड 11 निवासी भवानंद यादव के बड़े पुत्र अमित कुमार उर्फ विधायक (25) वर्ष की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। पिता भवानंद यादव, माँ इन्दूमाला देवी, पत्नी डिम्पल कुमारी, भाई सुमित सहित परिवारजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। अमित की बड़ी पुत्री अनुषी आनंद 3 वर्ष छोटी आराध्या आनंद डेढ़ साल की है। इतना ही नहीं पत्नी गर्भवती है। अमित की असमय मौत से पत्नी डिम्पल और छोटी छोटी बच्चों के उपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। माता-पिता और पत्नी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थे। अमित सरल स्वभाव व मिलनसार युवक थे। प्यार से
लोग उसे विधायक कहते थे। उनकी मौत से हर किसी की आंखें नम हो गई।