MNV News

Latest Breaking News

विधानसभा के जनमानस के आशीर्वाद के शक्ति से मैं इस नवरात्र में मां दुर्गा की तरह विरोधियों का सर्वनाश कर दुँगी:- सुभाषिनी यादव बुंदेला

उदाकिशुनगंज से नवीन कुमार की रिपोर्ट

बिहारीगंज विधानसभा के जनमानस के आशीर्वाद
के शक्ति से मैं इस नवरात्र में मां दुर्गा की तरह विरोधियों का सर्वनाश कर दुँगी:- सुभाषिनी यादव बुंदेला।

बिहारीगंज विधानसभा से महागठबंधन के प्रत्याशी सुभाषिनी यादव बुंदेला ने अपना नामांकन पर्चा दर्ज करने के बाद एसवीजेएस उच्च विद्यालय के मैदान में सभा का आयोजन किया। सभा का अध्यक्षता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह यादव ने किया। सभा को संबोधित करते हुए बिहार प्रभारी कांग्रेस शक्ति सिंह गोहिल ने बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप जड़ दिए। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार ने समाज को बाटंने वाली राजनीति करती है।

कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिहार में जनता ऐसी सरकार को चुने, जो उनकी सेवा करे। उन्होंने सुभाषिनी यादव बुंदेला के समर्थन में आम जनों को वोट करने की अपील करते हुए कहा कि यह सामाजिक न्याय के धरोहर शरद यादव की पुत्री है और सामाजिक न्याय की जीत के लिए इसे वोट कर विधानसभा भेजें। राजद के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार मेहता नीतीश कुमार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने राजद के साथ मिलकर चुनाव जीती सरकार बनाया उसके बाद जनता के जनादेश को धोखा देकर नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ गलबहिंयां कर जनमानस को धोखा देने का काम किया जनता इस बार उसको माफ करने वाली नहीं है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महागठबंधन की प्रत्याशी कांग्रेस उम्मीदवार सुभाषिनी यादव बुंदेला ने कहा कि यह मेरे पिता की कर्मभूमि है और मैं यहां की जनता को नमन करती हूं उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी ,प्रियंका गांधी , अहमद पटेल, लालू प्रसाद यादव ,सहित राबड़ी देवी को मां से संबोधित किया और तेजस्वी को बड़े भाई कहकर धन्यवाद ज्ञापन किया। कहा की मैं आप लोगों के बीच महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में हाजिर है यह इन सबो के आशिर्वाद का फल है मधेपुरा मेरे पिताजी की कर्मभूमि रही है मैं आज आप लोगों के बीच उनकी बेटी के रूप में नहीं बल्कि बिहारीगंज की बेटी के रूप में खड़ी हूं ।बिहारीगंज विधानसभा में विकास बदहाल है सड़क फटे हाल है विकास दिखता ही नहीं है। मेरे पिताजी साए के साथ मेरे साथ रहते थे पर उनका तबीयत खराब है लेकिन मुझे उसकी कमी नहीं खल रही है क्योंकि आप सब लोग मेरे पिता और भाई की तरह साए की तरह मेरे साथ हो तो मुझे क्या गम है यह चुनाव मैं नहीं लङ रही हूं। यह चुनाव बिहारीगंज की जनता लड़ रही है मेरे पिताजी के छवि का आशीर्वाद आज मुझे मिल रहा है। मुझे अपने आशीर्वाद का शक्ति दीजिए कि मैं इस नवरात्र में मां दुर्गा की तरह यहां पर विरोधियों का विनाश कर सकूं मेरा चुनाव चिन्ह पंजा है मैं महागठबंधन का हिस्सा हूं पूरे बिहार में महागठबंधन का जो लहर चल रही है उसे आप लोग बरकरार रखिए मैं जब बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया तो लोगों ने मुझे बताया कि यहां का विधायक कौन है मैं जानता नहीं। बिहार सरकार ने शराबबंदी अभियान कर शराब की सरकारी दुकानें तो बंद करवा दी पर गांव में शराब की फैक्ट्रियां खोलवादी और यहां के युवकों को शराब होम डिलीवरी करने में लगा दिया। युवाओं का भविष्य दांव पर है शिक्षा छोड़कर शराब बेचने में लगे हुए हैं हम चाहते हैं कि यहां का युवा शिक्षित हो और उन्हें रोजगार मुहैया कराई जाए। हमारे नेता तेजस्वी यादव ने घोषणा किया है हमारी सरकार बनते ही बिहार के सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार दी जाएगी। इसलिए आप लोग एक-एक बोट हांथ छापपर देकर भारी मतों से तेजस्वी की सरकार बिहार में बनाइए। मौके पर राजद युवा अध्यक्ष रमन कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष खोखा सिंह नरेंद्र सिंह बिहारीगंज के वरिष्ठ कार्यकर्ता विष्णु देव नारायण सिंह, राजद नेता सुशील कुमार यादव, रमेश कुमार रमन, पुर्व मुखिया लाल यादव, राजेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे।

लाइव कैलेंडर

September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

LIVE FM सुनें