मुरलीगंज गोल बाज़ार स्थित SBI ब्रांच के एटीएम के रूम की एग्रीमेंट ख़त्म होने के चार साल बाद भी रूम नहीं कर रहे हैं खाली, जबरन खाते में भेज रहे हैं रुपए।

मुरलीगंज गोल बाज़ार स्थित SBI ब्रांच के एटीएम के रूम की एग्रीमेंट ख़त्म होने के चार साल बाद भी रूम नहीं कर रहे हैं खाली, जबरन खाते में भेज रहे हैं रुपए।
बताते चलें कि मुरलीगंज गोल बाजार सूफी कांपलेक्स स्थित भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच के एटीएम कांपलेक्स के मकान मालिक मोहम्मद सादीक के द्वारा काम्प्लेक्स स्थित भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच को 90 स्क्वायर फीट एटीएम के लिए 5 वर्षों के लिए 2014 में 2019 तक के लिए एग्रीमेंट कर 1250 रुपए प्रति महीना की दर से किराया पर दिया गया था जो 2019 में एग्रीमेंट खत्म हो जाने के बाद निजी कार्यों से रूम खाली करने के लिए कहा गया लेकिन ब्रांच के द्वारा जबरन खाते में कृपया भेज दिया जाता है।
परंतु 2019 में एग्रीमेंट खत्म होने के बाद निजी कार्य हेतु खाली करवाने को लेकर ब्रांच समेत संबंधित सभी लोगों को लिखित आवेदन देकर खाली करने का अनुरोध किया गया,लेकिन 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी अलग-अलग बहाने बनाकर रूम खाली नही किया जा रहा है।
वही मोहम्मद सादिक ने गंभीर आरोप लगाया कि स्थानीय प्रबंधक के द्वारा एटीएम में चोरी से जनरेटर का लाइन खींचकर जला रहा है जिसकी सूचना मुरलीगंज थाने में भी दी गई है एवं संबंधित पदाधिकारी को भी दे दी गई है ।स्थानीय प्रबंधक के द्वारा मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है
और जबरन खाते में रुपए भेजी जा रही है जिस बात को लेकर मौखिक एवं लिखित आवेदन दिया जा चुका है। मैं कभी नहीं चाहता कि बैंक की बदनामी हो इस वजह से इतने दिन बर्दाश्त करता रहा। एसबीआई बैंक के मनमानी के खिलाफ न्याय के लिए मैं इस मामले को लेकर न्यायालय में जाऊंगा।