MNV News

Latest Breaking News

तेज रफ्तार हाईवा की टक्कर से बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक की हुई मौत

तेज रफ्तार हाईवा की टक्कर से बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक की हुई मौत

 

संवाददाता विभूति सिंह

एंकर- भागलपुर, एनएच 31 टोल प्लाजा के पास सड़क हादसे में यूको बैंक तुलसीपुर के सहायक शाखा प्रभारी गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाई गांव निवासी 30 वर्षीय सुमित यादव की मौत हो गई सुमित को टोल प्लाजा के एंबुलेंस से नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे मायागंज रेफर किया गया शाम 7:00 बजे इलाज के दौरान सुमित की मौत हो गई।

सुमित के सहकर्मियों ने बताया कि बुधवार को वह अपनी बाइक से फील्ड वर्क के लिए निकले थे फील्ड से वापस बैंक आने वाले थे उसी क्रम में तेज रफ्तार हाईवा से उसकी टक्कर हुई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पहले सुमित की गाड़ी टोटो से टकराई और वह अनबैलेंस हो गया उसके बाद तेज रफ्तार से आ रही खरीद के तरफ से एक अज्ञात हवा टोटो और बाइक में जबरदस्त धक्का मारता हुआ फरार हो गया जिसमें सुमित बुरी तरह घायल हो गया और इलाज के दौरान मायागंज में उसकी मौत हो गई। सुमित की शादी हुए मात्र 6 महीने ही अभी हुए थे।

Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें

तेज रफ्तार हाईवा की टक्कर से बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक की हुई मौत facebook

तेज रफ्तार हाईवा की टक्कर से बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक की हुई मौत youtube

 

लाइव कैलेंडर

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

LIVE FM सुनें