MNV News

Latest Breaking News

गिट्टी प्लांट से निकलने वाले जहरीले धुएं से प्रखंड वासी परेशान ।

कुरसेला बाजार के समीप एनएच 31 सड़क के बगल में गिट्टी प्लांट के चिमनी से निकलने वाले जहरीले काले धुएं से कुर्सेला प्रखंड के सभी लोगों का दम घुट रहा है। और लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। लोगों को यह डर भी सता रही है कि चिमनी से निकलने वाले यूएसए कहीं हमें स्वसन संबंधित कोई बीमारी ना हो जाए। साथ ही इस गिट्टी प्लांट के समीप एक प्राथमिक विद्यालय और कई गांव बसा हुआ है।

 

विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों सहित मजदिया , मलेनिया और मिर्जापुर गांव के लोगों में चिमनी से निकलने वाले अलकतरे के जहरीले काले धुंऐ से बीमार पड़ने लगे है। चिमनी से निकल रहे जहरीले धुएं से 500 मीटर दूरी पर स्थित बाजार में जहरीले धुआं फैलने से बाजार वासियों को सांस लेने में घुटन महसूस हो रही है । तेज हवा चलने से धुंआ चारों ओर फैल रहा है । गिट्टी प्लांट के कर्मी द्वारा बात करने पर बताया गया है कि सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। कुर्सेला गिट्टी प्लांट से रोड निर्माण सामग्री तैयार कर अन्यत्र भेजा जाता है। बाजार वासी सहित मलेनिया तथा मजदिया गांव वासी ने बताया कि कुर्सेला में गिट्टी प्लांट बाजार के समीप क्यों लगाया गया है। इसे आबादी से दूर लगाना चाहिए। इस जहरीले काला धुएं से प्रभावित कई लोगों ने बताया कि सांस लेने मे बेचैनी अनुभव हो रहा है। बाजार के नजदीक रहने के कारण आम जनजीवन परेशान हो रहा है।

मानक के विपरीत सड़क का निर्माण कार्य करा रहे। संवेदक द्वारा लापरवाही तथा मनमानी के कारण कुर्सेला बाजार वासियों को तथा कुर्सेला गांव वासियों में चिमनी से निकलने वाले काले धुंए से कुर्सेला का वातावरण प्रदूषित हो रहा है। प्रदूषित हवा हमारे स्वसन नली से फेफड़े में पहुंच रहा है। जिससे हम लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। और श्वसन संबंधित कई बीमारियां की आशंका बनी रहती है।

 

मलेनियां व मिर्जापुर के ग्रामीण बिनोद जायसवाल, मोहम्मद रहमान , मोहम्मद शाहनवाज , दीपनारायण यादव , दिनेश मंडल , राधा देवी , दुलारी देवी , घोघिया देवी , गायत्री देवी , रौशन कुमार ने बताया कि विगत कई वर्षो से प्लांट के अलकतरा चिमनी से निकलने वाले जहरीले धुएं के बीच रहने को विवश हैं । प्लांट के चिमनी से निकलने वाला काला धुआं से सांस लेने मे बहुत परेशानी होती है । धुएं के दुर्गंध से भी बहुत परेशानी होती है । कई बार हम ग्रामीणों द्वारा प्लांट जाकर चिमनी बंद करने को कहा गया ।किंतु ग्रामीण को प्लांट से धमका कर भगा दिया जाता है ।

अंततः विवश होकर इस जहरीले धुआं के बीच रहने की अब आदत बन गई है । वहीं इस तरह के धुआं में सांस लेने से होने वाली हानि के बारे में पूछे जाने पर कुरसेला के चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि कोलतार के जहरीला धुंआ में सांस लेने से स्वसन संबंधित कर्ई बीमारी फैलने की संभावना है। जैसे दम्मा , सांस फूलना , सांस लेने मे परेशानी आदि बीमारी के चपेट मे लोग आ सकते है।

कुरसेला बाजारवासी ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द जहरीले धुंआ रोकने की मांग की है । तथा संवेदक द्वारा मानक के विपरीत प्लांट लगाए जाने से आसपास का वातावरण में प्रदूषण का जहर फैल रहा है । इसके के चपेट में आने से आसपास के लोग तथा बाजार वासी फेफड़े और सांस की बीमारी से जूझ रहे हैं । जिससे लोग बेचैन है ,बीमारी की आशंका से भयभीत है। जिला प्रशासन से जल्द से जल्द जहरीले काला धुंआ पर रोक लगाकर आम लोगों मे बीमारी फैलने से बचाएं।

Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें

गिट्टी प्लांट से निकलने वाले जहरीले धुएं से प्रखंड वासी परेशान । facebook

. गिट्टी प्लांट से निकलने वाले जहरीले धुएं से प्रखंड वासी परेशान । youtube

लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें