MNV News

Latest Breaking News

चौसा में पहले दिन की फुटबॉल मैच में बक्सर ने मधेपुरा को 1 गोल से हराया।

चौसा मधेपुरा आज़ाद सपोटिंग फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 चौसा के जनता उच्च विद्यालय के मैदान रविवार को शुरू हुई । वही अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज राजीव रंजन सिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज सतीश कुमार ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया । इसके बाद फुटबॉल में किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

पहला मैच मधेपुरा बक्सर की टीम के बीच खेला गया। जिसमें एक गोल से बक्सर की टीम विजयी रही। इस अवसर आजाद स्पोर्टिंग क्लब के व्यवस्थापक ने कहा कि यह मैच 6 नमम्बर से 12 नवंबर तक चलेगी। इसमें कई जग जिले से टीम हिस्सा ले रही खासकर 12 नवंबर को एक दिवसीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता सिवान बनाम खगरिया के बीच होगी।

पहले दिन की मैच मधेपुरा बनाम बक्सर के बीच शानदार मुकाबला में मध्यांतर से पूर्व मधेपुरा ने बक्सर को एक गोल दागा फिर उसके जवाब में मध्यांतर के बाद बक्सर ने मधेपुरा को एक गोल दागकर मैच बराबर कर दिया

। निर्धारित समय के खेल में मैच ड्रॉ होने पर फिर से समय दी गई जिसमें बक्सर के टीम ने मधेपुरा को एक गोल दागकर बक्सर की टीम विजयी घोषित हो गए और वह सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया। पहले दिन की मैच का उद्घाटन चौसा प्रशासन टीम की तरफ से प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजेश कुमार दीपक,अंचलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ,थानाध्यक्ष किशोर कुमार,इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद सिंह,राजस्व अधिकारी शशि कांत यादव मुस्तैदी से मैच के आयोजन में लगे रहे वही फुटबॉल मैच का रेफरी मुंगेर के रविशंकर, खगड़िया के आदित्य कुमार, शंकर कुमार सिंह, सहरसा के असफाक आलम के अलावे,मैच के उद्घाटन के मौके पर पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पट्वे,

जदयू अध्यक्ष मनोज प्रसाद,राजद अध्यक्ष सीमा गुप्ता,मनोज पासवान,राजेश पासवान,मनोज राणा,सचिन कुमार उर्फ बंटी पट्वे,मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू यादव,इमदाद आलम,डॉ विक्रांत पट्वे,आजाद स्पॉटिंग क्लब के निरंजन प्रयाद सिंह,रफीक आलम,राजेश पासवान आदि मौजूद थे।

Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें-

चौसा में पहले दिन की फुटबॉल मैच में बक्सर ने मधेपुरा को 1 गोल से हराया। youtube

चौसा में पहले दिन की फुटबॉल मैच में बक्सर ने मधेपुरा को 1 गोल से हराया। facebook

लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें