MNV News

Latest Breaking News

पूर्णिया पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि।

पूर्णिया पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि।
के हाट(मरंगा)थाना अंतर्गत अंतर ज़िला मोटरसाइकिल चोर गिरोह के छः (06)सदस्यों को किया गया गिरफ्तार।
चोरी की कुल पंद्रह (15) मोटरसाइकिल बरामद।
गिरफ्तारी :-


(1)राहुल कामती पिता-स्व0 मनोज कामती साकिन -हरदा बाजार थाना- के हाट मरंगा जिला- पूर्णिया।
(2) विक्टर कुमार पिता-स्व0 मनोज कामती साकिन -हरदा बाजार थाना- के हाट मरंगा जिला पूर्णिया।
(3) राजन कुमार पिता-गणेश भगत साकिन -साकिन -हरदा बाजार थाना- के हाट मरंगा जिला पूर्णिया।
(4) शुभम कुमार पिता- श्याम मल्लिक साकिन – खुदना वार्ड नंबर 05 थाना- रौतारा जिला- कटिहार।
(5) पप्पू मल्लिक पिता- पुतुन मल्लिक साकिन -केहूनियाँ वार्ड नo-15थाना- प्राणपुर जिला कटिहार।
(6) मोहम्मद लाडला उर्फ लाडो पिता-स्व0 मो0 मुन्ना साकिन- सिपाही टोला छोटी मस्जिद थाना- मधुबनी टी0ओ0पी0 जिला-पूर्णिया।
बरामदगी :-

(1) एक देसी पिस्टल
(2) दो जिंदा गोली
(3) पूर्णिया व आसपास से चुराए गए कुल 15 मोटरसाइकिल(
(4) मोटरसाइकिल के कुल 17 साइड मिरर
(5) मोटरसाइकिल के तीन डिक्की
(6) छोटे-बड़े 8 रिंच
(7) मोबाइल -03
घटना की संक्षिप्त विवरणी:-
पुलिस अधीक्षक, पूर्णियाॅं श्री आमिर जावेद (भा0पु0से0) के द्वारा जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष/ओ0पी0 अध्यक्षों को ज़िले अंतर्गत मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं के रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।
दिए गए निर्देश के आलोक में दिनांक -04.11.2022 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मरंगा पु0अ0नि0 मिथिलेश कुमार, पु0अ0नि0 मनीष चंद्र यादव, परि0 पु0अ0नि0 आनंद कुमार, स0अ0नि0 नंदजी प्रसाद, हवलदार 79 उपेंद्र प्रसाद, मरंगा टाइगर मोबाइल सि0 192 रामचंद्र पासवान, सि0 02 अमरजीत कुमार गौतम, सि0 450 सुमित कुमार, सि0 509 अशोक सिंह, सि0 710 विनय कुमार राम, सि0391 प्रवीण कुमार व अन्य सशस्त्र बल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर मरंगा थाना अंतर्गत हरदा बाजार निवासी राहुल कामती पिता-स्व0 मनोज कामती के घर पर छापामारी किया गया।

छापामारी के क्रम में राहुल कामती के घर की सघन तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उसके कमर से घटना कारित करने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले देसी पिस्टल व दो जिंदा गोली व उसके आंगन में बने टीन वाले कमरे से पूर्णिया व आसपास से चुराए गए कुल 10 मोटरसाइकिल एवं मोटरसाइकिल के कुल 17 साइड मिरर एवं मोटरसाइकिल के तीन डिक्की बरामद किया गया।

राहुल कामती के निशानदेही पर चुराए गए मोटरसाइकिल की खरीद बिक्री के धंधे में शामिल अन्य सहयोगी विक्टर कुमार एवं राजन कुमार की गिरफ्तारी की गई। तथा राहुल कांति के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पूर्व में बेचे गए चोरी के मोटरसाइकिल को कटिहार जिला अंतर्गत रौतारा थाना ग्राम खुदना निवासी शुभम कुमार पिता- श्याम मल्लिक के घर से चोरी का एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया

तथा राहुल कामती व शुभम कुमार के निशानदेही पर पप्पू मल्लिक पिता- पुतुन मल्लिक साकिन -केहूनियाँ वार्ड नo-15 थाना- प्राणपुर जिला कटिहार के घर से बेचे गये चोरी के 03 मोटरसाइकिल बरामद किया गया

। तत्पश्चातराहुल कामती के निशानदेही व गुप्त सूचना के आधार पर पॉलिटेक्निक चौक से मोटरसाइकिल चोर मोहम्मद लाडला उर्फ लाडो पिता-स्व0 मो0 मुन्ना साकिन- सिपाही टोला छोटी मस्जिद थाना मधुबनी t.o.p. जिला पूर्णिया को मरंगा थाना अंतर्गत हरदा बाजार से चुराए गए पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें