MNV News

Latest Breaking News

एटीएम फेरबदल कर फ्रॉड करने वाले 6(छः)कुख्यात अपराधियों को किया गया गिरफ्तार। एटीएम स्वैपिंग कर ग्राहकों के खाता से करता था पैसे की निकासी।

पूर्णियाँ पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि।

गिरफ़्तारी:-
(1) मोनू कुमार सिंह पिता नागेंद्र सिंह साकिन- परिहारी जिला अररिया
(2) आशीष कुमार सिंह पिता संजय सिंह साकिन- परिहारी जिला अररिया
(3) प्रशांत कुमार सिंह पिता रमन प्रसाद सिंह साकिन-कसमरार थाना धमदाहा जिला पूर्णिया
(4) परमवीर कुमार उर्फ दिलखुश सिंह पिता -स्व0 नवल किशोर सिंह साकिन बख्तियारपुर थाना मानसी जिला खगड़िया
(5) टिंकू सिंह पिता चंदन सिंह साकिन बरहारी थाना सोनबरसा राज जिला सहरसा
(6) राजेश कुमार सिंह उर्फ राजीव कुमार सिंह पिता- दिनेश सिंह साकिन झलाड़ी थाना रुपौली जिला पूर्णिया।

बरामदगी
(1) विभिन्न बैंकों का एटीएम कुल-135
(2) पलसर मोटरसाइकिल बिना नंबर
(3) पल्सर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर-BR 11 AW 7125
(4) मोटरसाइकिल-03
(5) मोबाइल-03

घटना की संक्षिप्त विवरणी:-
पूर्णिया जिला अंतर्गत आए दिन साइबर फ्रॉड एवं एटीएम फेरबदल कर ग्राहकों से पैसा ठगने एवं एटीएम मशीन से निकाल लेने की घटना कारित किया जा रहा था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णिया के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसके सदस्य पु0नि0 अनिल कुमार सिंह थानाध्यक्ष के हाट, पु0अ0नि0 सुभाष कुमार मंडल,पु0अ0नि0 श्यामानंद यादव,पु0अ0नि0 सुरुचि शर्मा, स0अ0नि0 जनार्दन प्रसाद, सिपाही राजेश कुमार, उपेंद्र सिंह, विपिन कुमार सिंह आदि शामिल थे। इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पुराना बस स्टैंड थाना चौक के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए हैं। उक्त घटना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु गठित पुलिस टीम के द्वारा गहन छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान और जैसे ही यात्री शेड में बने कमरे के पास पहुंचा तो कुछ लोगों आवाज सुनाई दिया। उपस्थित पुलिस बल को देखकर वहां से कुछ व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्तियों की बारी बारी से तलाशी लेने के पश्चात 1.आशीष कुमार सिंह के पेंट के पॉकेट से कुल विभिन्न बैंक का 18 एटीएम 2.प्रशांत कुमार सिंह के पेंट के पॉकेट से फुल विभिन्न बैंक का 20 एटीएम कार्ड 3.मोनू कुमार सिंह के पेंट के पॉकेट से विभिन्न बैंक का 19 एटीएम कार्ड 4.परमवीर कुमार उर्फ दिलखुश सिंह के पेंट की पॉकेट से कुल विभिन्न बैंक का 31 एटीएम कार्ड एवं रेडमी कंपनी का मोबाइल 5.टिंकू सिंह के पेंट की पॉकेट से कुल विभिन्न बैंक का 23 एटीएम कार्ड बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि वे लोग एटीएम में पहले से खड़ा रहते थे तथा बुजुर्ग एवं निम्न वर्ग के लोगों तथा महिलाओं को एटीएम से पैसा निकालने मैं मदद करने के बहाने उसे एटीएम का हेरा फेरी का दूसरा एटीएम में दे देते थे उसी दौरान चोरी छिपे उनके एटीएम का पिन कोड भी देख लेते थे तथा अन्य एटीएम में जाकर पैसा निकाल लेते थे एवं खरीदारी कर लेते थे।
विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों की न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

 

 

 

 

 

 

 

REPORTER   ……JAY PRAKASH KUMAR

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें