MNV News

Latest Breaking News

बैंक में मदद करने वालों से सावधान! बाहर निकलते ही जाल बिछा करते हैं इंतजार और फिर…

लखनऊ के बंथरा में बैंक से रुपये निकाल कर लौट रहे डाला ड्राइवर को नशीला पदार्थ सुंघाकर ठग एक लाख रुपये झटक कर भाग निकले। वहीं, हुसैनगंज में पुलिस कर्मी बन घूम रहे जालसाजों ने रिटायर शिक्षिका को लूटा।

बैंक में मदद करने वालों से सावधान! बाहर निकलते ही जाल बिछा करते हैं इंतजार और फिर...
लखनऊ के बंथरा में बैंक से रुपये निकाल कर लौट रहे डाला ड्राइवर को नशीला पदार्थ सुंघाकर ठग एक लाख रुपये झटक कर भाग निकले। वहीं, हुसैनगंज में पुलिस कर्मी बन घूम रहे जालसाजों ने रिटायर शिक्षिका को चेकिंग का डर दिखा कर जेवर ऐंठ लिए। सीसी फुटेज की मदद से पुलिस उचक्कों का पता लगा रही है।

बंथरा रामचौरा निवासी अजय कुमार साहू बैंक ऑफ बड़ौदा बंथरा ब्रांच में बुधवार को रुपये निकालने गए थे। अजय ने बैंक में मौजूद दो युवकों से रुपये निकालने के लिए स्लिप भरवाई थी। इसके बाद खाते से उन्होंने एक लाख रुपये निकाले। बैंक से बाहर निकल कर वह कुछ दूर पहुंचे थे, तभी दोनों युवक उनके पीछे आकर बात करने लगे।

अजय के मुताबिक मौका मिलते ही एक युवक ने उन्हें कुछ सुंघा दिया। बेसुध होकर वह गिर पड़े। होश आने पर उन्हें दोनों युवक कहीं नजर नहीं आए और बैग की चेन भी खुली थी। बैग से एक लाख रुपये गायब थे। अजय ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर वारदात की सूचना दी। इंस्पेक्टर आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि बैंक की सीसी फुटेज खंगाली गई है। जिसमें दो संदिग्ध युवक नजर आए हैं। फुटेज के आधार पर पड़ताल की जा रही है।

जेवर पहन कर घूम रही हैं…लूट लिए जाएंगे
हुसैनगंज निवासी रिटायर शिक्षिका मुन्नी गुप्ता शुक्रवार को मार्निंग वॉक पर गई थीं। घर के पास बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया। क्राइम ब्रांच कर्मी के तौर पर परिचय दिया। उन्होंने मुन्नी से कहा कि आप जेवर पहन कर घूम रही हैं। लूट की इतनी घटनाएं हो चुकी है। फिर भी आप नहीं मानती। जेवर उतार लीजिए वरना लूट लिए जाएंगे। उचक्कों की बातों में उलझ कर मुन्नी गुप्ता गहने उतारने लगी। एक युवक ने उनके हाथ से चेन और बाली लेकर पुड़िया में लपेटने का नाटक किया। वहीं, दूसरा युवक उन्हें बातों में उलझाए रहा। फिर मुन्नी गुप्ता को पुड़िया थमाते हुए दोनों लोग वहां से चले गए। युवकों के जाने के बाद रिटायर शिक्षिका ने पुड़िया खोली तो उसमें कंकड़ रखे मिले। इंस्पेक्टर हुसैनगंज श्याम सिंह ने बताया कि मुकदमा किया गया है। घटनास्थल के पास लगे सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से ठगों को तलाशने की कोशिश की जा रही है।

 

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें