MNV News

Latest Breaking News

मोहाली RPG हमला: पंजाब पुलिस को कामयाबी, 5 महीने बाद पकड़ा गया मुख्य आरोपी

मोहाली स्थित इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हमले की यह साजिश पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने स्थानीय गैंगस्टरों के साथ मिलकर रची थी.

मोहाली RPG हमला: पंजाब पुलिस को कामयाबी, 5 महीने बाद पकड़ा गया मुख्य आरोपी

पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर इस साल मई में हुए रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड हमले (RPG Attack) के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल मिली है. पंजाब पुलिस ने आज गुरुवार को केंद्रीय जांच एजेंसी और एटीएस महाराष्ट्र के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में हमले के मुख्य आरोपी चरत सिंह को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया.

पंजाब पुलिस के महानिदेशक ने आज ट्वीट कर बताया कि पंजाब पुलिस ने मोहाली स्थित इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर आरपीजी हमले के मामले में मुख्य आरोपी चरत सिंह को आज सुबह ज्वाइंट ऑपरेशन में मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वह कनाडा स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) का आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लांडा का प्रमुख संचालक और सहयोगी है. पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान के विजन के अनुरूप राज्य को अपराध मुक्त बनाने का प्रयास करेंगे.

277 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

इससे पहले बुधवार (11 अक्टूबर) को पंजाब पुलिस ने मोहाली स्थित इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर 9 मई 2022 को हुए हमले के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी. राज्य पुलिस ने इस मामले में 13 में से 7 आरोपियों के खिलाफ 277 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी है.

चार्जशीट दाखिल किए जाने तक एक नाबालिग समेत सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी, जबकि छह अभी तक फरार बताए जा रहे थे. इन आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307, 212, 216, 120 बी, विस्फोटक और ऑर्म्स एक्ट के तहत चार्ज लगाए गए हैं.

चार्जशीट के अनुसार, मोहाली स्थित इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हमले की यह साजिश पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने स्थानीय गैंगस्टरों के साथ मिलकर रची थी. गैंगस्टर से आतंकी बने और आईएसआई की मदद से पाकिस्तान में छिपकर बैठे आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा ने हेडक्वार्टर पर हमले की जिम्मेदारी कुछ दिन पहले दिनों पकड़े गए नाबालिग और हरियाणा के गैंगस्टर दीपक सुरखपुर को सौंपी थी.

22 मई को मोहाली में हुआ था हमला

इस हमले के लिए कनाडा में बैठे खालिस्तान समर्थक गैंगस्टर लखविंदर सिंह लंडा ने भी अपना सहयोग किया था. दीपक सुरखपुर समेत अन्य छह आरोपियों और हमले की साजिश का पूरा ब्यौरा चार्जशीट में विस्तार से बताया गया है.

22 मई को पंजाब इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) से हमला किया गया था. हमले का मास्टर माइंड गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लांडा था. पिछले दिनों इसी गैंग का एक गुर्गा बिहार के जमुई से गिरफ्तार किया गया था.

बाद में बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किए गए करण को पंजाब पुलिस को सौंप दिया. दावा किया जा रहा है कि इसी गैंग ने फिल्म अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश रची थी.

 

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें