MNV News

Latest Breaking News

मप्र के राजगढ़ जिले में सड़क हादसे में परिवार के तीन लोगों की मौत

जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर में दुपहिया सवार एक दंपति और उनके सात साल के बेटे की मौत हो गई।

जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर में दुपहिया सवार एक दंपति और उनके सात साल के बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी रामकुमार रघुवंशी ने बताया कि घटना सोमवार की रात जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ब्यावरा थाना क्षेत्र में हुई। उन्होंने बताया कि कल्याण सिंह बैरवा (97), उनकी पत्नी गुड्डी बाई (35) और बेटा अंकुश (07) जलपा देवी के मंदिर में दर्शन कर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

उन्होंने कहा कि एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक राजगढ़ जिले के झलेरा गांव के रहने वाले थे।

 

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें