MNV News

Latest Breaking News

हैदराबाद में टेक्नीशियन के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी के लिए जल्द करें आवेदन, आज ही चेक करें नोटिफिकेशन

सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस हैदराबाद (Security Printing Press Hyderabad)  में W-1 लेवल जूनियर टेक्नीशियन के 83 पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म निकाले गए। इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द करें आवेदन।

हैदराबाद में टेक्नीशियन के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी के लिए जल्द करें आवेदन, आज ही चेक करें नोटिफिकेशन

सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस हैदराबाद (Security Printing Press Hyderabad)  में W-1 लेवल जूनियर टेक्नीशियन के 83 पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म निकाले गए। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर तक है। इच्छुक अभ्यर्थी spphyderabad.spmcil.com जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

SPP Hyderabad वैकेंसी –  W-1 लेवल के जूनियर टेक्नीशियन के 83 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र जारी किए गए है।

SPP Hyderabad फॉर्म फीस- सामान्य ,ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए 600 रुपए और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट के लिए 200 रुपए फॉर्म फीस जमा करनी होगी।

कैसा होगा पेपर – पेपर को दो भागों में होंगे। पहले भाग में इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस, मैथ और रिजनिंग से जुड़े 60 प्रश्न होंगे वहीं दूसरे पेपर में टेक्निकल सब्जेक्ट से जुड़े 60 प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 120 प्रश्नों को हल करने के लिए  2 घंटे का समय दिया जाएगा पेपर में किसी भी तरह की कोई निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। एग्जाम को लेकर अब तक कोई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

 

आवेदन कैसे करें-
Security Printing Press Hyderabad की वेबसाइट spphyderabad.spmcil.com पर जाए।

वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद करियर टैब पर क्लिक करें।

जिसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।

जिसमें register and proceed with application.

इसके बाद एप्लीकेशन फीस जमा कर, फॉर्म की एक कॉपी प्रिंट कर लें।

लाइव कैलेंडर

September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

LIVE FM सुनें