टेंपू की ठोकर से बाइक सवार एक युवती व एक अधेड़ व्यक्ति हुए घायल।

टेंपू की ठोकर से बाइक सवार एक युवती व एक अधेड़ व्यक्ति हुए घायल।
कुर्सेला/ कटिहार।
https://fb.watch/m4vQIGZ8N1/?mibextid=Nif5oz
टेंपू ने एक बाइक सवार को पीछे से मारी ठोकर बाइक सवार 2 लोग हुए घायल। टेंपू चालक वाहन छोर हुए फरार, पुलिस ने किया जब।
घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 31 सड़क के कबीर मठ के समीप की है।
मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर जिले के बंगाली टोला रघुनाथ पुर निवासी 19 वर्षीय युवती आरती कुमारी छुट्टी में अपने ननिहाल कमला कान्ही कुर्सेला आई हुई थी। छुट्टी खत्म होने के बाद गुरुवार के दोपहर बाद अपने मामा श्याम मंडल के साथ मोटरसाइकिल से भागलपुर हॉस्टल जा रही थी की राष्ट्रीय राजमार्ग 31 सड़क कुरसेला पुल के कबीर मठ के समीप ओवरटेक के दौरान टेंपो ने बाइक को पीछे से ठोकर मार दिया जिससे कि बाइक सवार मामा तथा भांजी रोड पर ही गिर पडें तथा टेंपू चालक टेंपू छोड़ फरार हो गए।
दोनों घायलों को कुर्सेला आ रही एक युवती ने रोड पर पड़े देखा तो उसने टेंपू को रोक दोनों घायलों को लोड करके कुर्सेला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां पर डॉक्टर एस एन शर्मा ने उनका प्राथमिक उपचार करते हुए बताया कि इनके सर में गहरी चोट आई है। तथा बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने आरती कुमारी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। वही साथ जा रहे घायल की मामा ने बताया कि मेरी भांजी मायागंज में एएनएम की तैयारी कर रही है। 2 दिन की छुट्टी पर ननिहाल आई थी छुट्टी खत्म होने पर उसे हॉस्टल पहुंचाने जा रहे थे।