टोटो को बस ने मारी ठोकर , दो युवक की घटनास्थल पर हुई मौत,|

टोटो को बस ने मारी ठोकर , दो युवक की घटनास्थल पर हुई मौत,|
घटना इतना जबरदस्त थी कि टोटो के परखच्चे उड़ गए।
घटना कुर्सेला के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 गिट्टी प्लांट के समीप की है।
https://fb.watch/m4nfOwUeZI/?mibextid=Nif5oz
कुरसेला/कटिहार।
कुरसेला थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 सड़क पर गुरूवार को गिट्टी प्लांट के समीप एक टोटो को सरस्वती ट्रैवल्स बस ने सामने से ठोकर मार दिया। जिससे टोटो पर सवार दो युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि टोटो के परखच्चे उड़ गए।
मिली जानकारी के अनुसार कुरसेला से टोटो पर सवार एक युवक समेली की ओर जा रहा था जबकि पूर्णिया से भागलपुर की ओर जा रही सरस्वती ट्रेवलस बस ने गिट्टी प्लांट के समीप टोटो को सामने से रौंद दिया । जिससे टोटो पर सवार देवीपुर निवासी दिलो अंसारी 16 वर्ष ,पिता मोहम्मद हाशिम अंसारी तथा टोटो चालक भागलपुर जिले के पकरा अजमाबाद निवासी चंदन कुमार 18 वर्ष, पिता – बिलास मंडल की मौत घटनास्थल पर हो गई। ठोकर इतना जबरदस्त था कि टोटो बीच सड़क पर परखच्चे उड़ गए। जिससे घटनास्थल पर अफरा -तफरी का माहौल हो गया।घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई।
घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजन राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को जाम करने लगे। लेकिन घटनास्थल पर पहुंची कुर्सेला पुलिस की मुस्तैदी से परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क को जाम करने से रोका गया । फिर भी लगभग आधा घंटे तक वाहनों की लंबी कतार लग गई तथा यातायात बाधित रहा।पुलिस ने यातायात को धीरे-धीरे चालू करवाया । वही कुर्सेला पुलिस ने दोनों शवों को थाना लाया। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु कटिहार भेज दिया। मौत की सूचना से गांव मे कोहराम मच गया । स्वजनो का रो रो कर बुरा हाल है। वही बस को सड़क किनारे खड़ा कर चालक फरार हो गए । बस पर सवार यात्री दूसरी वाहन पकड़कर अपने गंतव्य स्थान की ओर चले गए।कुर्सेला पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया।