MNV News

Latest Breaking News

स्लग:-सुपौल में तेज रफ्तार कार महिला को कुचलते 30 फीट नीचे पेड़ पर लटकी कार, एक महिला की मौत, कार सवार 4 अन्य लोग घायल|

संवाददाता:- चंदन भारती सुपौल बिहार।

स्लग:-सुपौल में तेज रफ्तार कार महिला को कुचलते 30 फीट नीचे पेड़ पर लटकी कार, एक महिला की मौत, कार सवार 4 अन्य लोग घायल|

 


एंकर:- सुपौल के भारत-नेपाल सीमा सड़क सह कोसी पूर्वी तटबंध पिपरही के समीप तेज रफ्तार का कहर दिखा। यहां एक महिला को कुचलते हुए तेज रफ्तार कार कोसी सुरक्षा बांध से लगभग 30 फीट नीचे पेड़ से टकरा कर लटक गई । इस हादसे में एक महिला की इलाज में ले जाने के दौरान मौत हो गई। जबकि कार सवार 4 अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। मृत महिला की पहचान रतनपुरा थाना क्षेत्र के पिपराही गांव निवासी इंद्रदेव मुखिया की लगभग 45 वर्षीय पत्नी रानी देवी के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में कार सवार सभी लोग सुपौल जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र स्थित परमानंदपुर पंचायत के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

 

बताया जा रहा है कि कार सवार लोग बारात से वापस लौट रहे थे। कार की रफ्तार काफी तेज थी, सड़क पार कर रही महिला को बचाने के उद्देश्य से चालक ने कार रोकने की कोशिश की। लेकिन तेज रफ्तार के कारण महिला को कार कुचलते हुए कोसी पूर्वी तटबंध (कोसी सुरक्षा बांध सह इंडो-नेपाल रोड) से लगभग 30 फीट नीचे जा गिरी। नीचे गिरने के बाद न केवल कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बल्कि कार में सवार 4 लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि स्थानीय लोग दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर वहां दौड़े-दौड़े पहुंचे। इसके बाद कार से घायल लोगों को बाहर निकाल कर पास ही भीमनगर पीएचसी में भर्ती करवाया गया। वहीं घायल महिला को रेफरल अस्प्ताल सिमराही में इलाज में ले जाने के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गई ।इधर, घटना की सूचना पर रतनपुर थाने की पुलिस जांच में जुट गई है।

बाइट:-रामवृक्ष राय, स्थानीय

लाइव कैलेंडर

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

LIVE FM सुनें