बिहार के मधेपुरा से कुमारखंड जदिया SH 91 पर एक पिकप ने 7 वर्षीय बच्चा को मारा ठोकर मौके पर हुई मौत।

https://fb.watch/j-J0ktKE2b/?mibextid=Nif5oz
मधेपुरा जिला के कुमारखंड बाजार स्थित sh 91 रोड पर एक 7 साल के बच्चा जिसका नाम प्रेम प्रकाश कुमार बताया जा रहा है उनके पिता का नाम पप्पू कुमार शर्मा है जो कि सुबह के 8:00 बजे एक अनियंत्रित पिकअप के ठोकर लगने के कारण बच्चा प्रेम प्रकाश कुमार का हुआ मौके पर ही मौत ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर कुमारखंड sh 91 को जाम करते हुए हंगामा करने लगे और पिकअप वैन चालक पर कार्रवाई की मांग करने लगे|
वही लोगों द्वारा sh 91 को जाम करने के कारण गाड़ियों की लंबी कतार रोड पर दोनों और लग गई जिसके कारण की लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था वही ग्रामीणों ने 112 नंबर पर फोन कर तत्काल पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी दी पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर पिकअप वैन से ठोकर लगने के कारण बच्चा प्रेम प्रकाश पिकअप वैन से ठोकर लगने के कारण मौत होने की छानबीन में जुट गया एवं लोगों से जाम हटाने के लिए अनुरोध किया पुलिस प्रशासन के कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने sh 91 पर आवाजाही की सेवा को बहाल कर सकी वही मिली जानकारी के अनुसार आपको बता देगी पिकअप वैन पर ओवरलोड अनाज था|
जिस दिन बच्चे ने रोड क्रॉस कर रहा था उसी दौरानsh 91 आ रही अनियंत्रित पिकअप वैन ने जो कि ओवरलोड थी बच्चे को आमने-सामने ठोकर मार दी जिसके कारण बच्चे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और वही लोगों ने बताया कि ड्राइवर पिकअप वैन छोड़कर फरार हो गया है वहीं पुलिस ने पिकअप वैन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है|
कुमारखंड से रिपोर्टर भूलन कुमार की खास रिपोर्ट|