मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा छापामारी अभियान के तहत चौसा थाना क्षेत्र के कलासन वार्ड नं0-01 में छापामारी।

मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा छापामारी अभियान के तहत चौसा थाना क्षेत्र के कलासन वार्ड नं0-01 में छापामारी।
https://fb.watch/j_w1CsaZct/?mibextid=Nif5oz
मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा छापामारी अभियान के तहत चौसा थाना क्षेत्र के कलासन वार्ड नं0-01 में छापामारी कर 01.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर दिनेश साह को गिरफ्तार कर, कलासन वार्ड नं0-01 में छापामारी कर 04.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर बबीता देवी को गिरफ्तार कर, केलवारी वार्ड नं0-11 में छापामारी कर 04.500 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर छहकी यादव को गिरफ्तार कर, पुरैनी थाना क्षेत्र के छब्बू बासा वार्ड नं0-09 में छापामारी कर 04.500 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर उपेंद्र माझी को गिरफ्तार कर, ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के टेभाभेला वार्ड नं0-03 में छापामारी कर 375 मिली का 10 पीस अवैध विदेशी शराब एवं 100 मिली का 102 पीस अवैध कोडिनयुक्त कफ बरामद कर अंजू कुमारी को गिरफ्तार कर, उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बसगरहा वार्ड नं0-14 में छापामारी कर 01.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर नंदकिशोर मंडल को गिरफ्तार कर, पिपरा वार्ड नं0-01 में छापामारी कर 05.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर मीला देवी को गिरफ्तार कर एवं मनरथ यादव के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया l
साथ ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के अमोजा में छापामारी कर 1940 लीटर जावा पास घटना स्थल पर विनिष्ट किया गया l मधेपुरा जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से श्वास विश्लेषण करने पर कुल 09 व्यक्ति को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया l