मद्य निषेध मधेपुरा पुलिस को मिली भारी सफलता शराब कारोबारी खेत में बना रहे थे शराब अचानक पहुंची पुलिस।

मद्य निषेध मधेपुरा पुलिस को मिली भारी सफलता शराब कारोबारी खेत में बना रहे थे शराब अचानक पहुंची पुलिस।
https://fb.watch/jUNJLVvYMF/?mibextid=Nif5oz
मद्य निषेध मधेपुरा द्वारा लगातार शराब निर्माण कर रहे माफियाओं एवं एवं तस्करों पर नकेल कसने का कार्य कर रही है वही मध निषेध विभाग शराब कारोबारियों एवं तस्करों के खिलाफ काफी कठोर कदम उठा रही है जिससे कि बिहार में शराब बंद कानून सफल हो सके वही इस तरह की पुलिस द्वारा उठाए गए कदम से शराब कारोबारियों एवं माफियाओं में काफी हड़कंप मच गया है|
दिनांक 14.04.23 को मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बलुआ नदी के किनारे विभिन्न अड्डों पर छापामारी कर लगभग 12,160 किलोग्राम जावा पास अर्द्ध निर्मित चुलाई शराब घटनास्थल पर विनष्ट करते हुए सभी अड्डा को ध्वस्त किया गया।