घैलाढ़ पंचायत में योजनाओं की जांच को पहुंची अधिकारियों की टीम|

घैलाढ़ पंचायत में योजनाओं की जांच को पहुंची अधिकारियों की टीम|
मधेपुरा/ घैलाढ़: प्रखंड क्षेत्र के घैलाढ़ पंचायत में बुधवार को समग्र विकास व जन सुविधाओं के लिए संचालित सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जांच के लिए जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार 3 सदस्य टीम का गठन कर जांच हेतु भेजा गया I जहां जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनोहर साहू , जिला परिषद जिला अभियंता अली अकबर व गम्हरिया प्रखंड के कनीय अभियंता पंकज कुमार शामिल थे । इस दौरान अधिकारियों की टीम ने पंचायत के विभिन्न योजनाओं की जांच की।
जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनोहर साहू ने बताया कि घैलाढ़ पंचायत के कई योजनाओं पर आवेदक डॉ राजीव जोशी के द्वारा अनियमितता को लेकर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को योजना के जांच हेतु आवेदन दिया था I जिसके बाद जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार 3 सदस्य टीम गठित हुई I जहां हमलोग 3 सदस्य टीम मिलकर घैलाढ़ पंचायत पहुंचकर योजनाओं की जांच की I जहां पर ग्रामीणों से पता लगाने के बाद एवं योजना को बारीकी से जांच करने के बाद सभी योजना संतोषजनक पाई गई है। जिला परिषद जिला अभियंता अली अकबर व कनीय अभियंता पंकज कुमार ने भी योजना की निरीक्षण संतोषजनक रहने की बात कही। उन्होंने बताया कि सभी योजना की जांच हेतु संतोषजनक निरीक्षण की रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को सौंप देंगे I जहां जांच के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे I सभी ग्रामीणों ने पदाधिकारी के समक्ष मुखिया द्वारा कराए गए कार्यों की खूब सराहना की I