MNV News

Latest Breaking News

-14 अप्रैल से चार दिवसीय राजकीय मेले की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक चौसा,मधेपुरा|

बाबा विशु राउत मेले की उद्घाटन करेंगे बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो चन्द्रशेखर : एसडीओ|

-14 अप्रैल से चार दिवसीय राजकीय मेले की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक

चौसा,मधेपुरा|

https://fb.watch/jHDfJOHKDK/

चौसा प्रखण्ड से महज सात किलोमीटर दूर बाबा विशुराउत राजकीय मेला 14 अप्रैल से चार दिवसीय मेला की तैयारी जिला प्रशासन की तरफ से मेले के सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है। राजकीय मेले को लेकर उदाकिशुनगंज एसडीओ सह मेला कमेटी अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा ने चौसा ब्लॉक सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को आयोजित कर कहा कि मेला का उद्घाटन का रूप रेखा पूर्ण कर लिया गया है ।मेले का उद्घाटन 15 अप्रैल को बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो चन्द्रशेखर यादव के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।इस मौके गणमान्य लोगों को आमंत्रण दी जा रही है। मेले की उद्धघाटन के बाद अनुमंडल क्षेत्रीय स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा मैया जागरण और भगैत गायन का आयोजन होगा।एसडीओ ने कहा मेला में आखरा दंगल कुस्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन की जाएगी। के अलावे,बाबा की महाआरती व मेले में क्षेत्रीय परम्परागत तरीके से मेले का आयोजन किया जाएगा। मेला को आकर्षक बनाने के लिए भव्य मंदिर प्रवेश द्वार,भव्य पंडाल एवं मंदिर को आकर्षक तरीके के रोशनी से सजाया जाएगा ।एसडीओ ने कहा कि मेले में सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम कंट्रोल रूम द्वारा मेले की नियंत्रण के लिए मेला नियन्त्रण कक्ष सभी चिन्हित सेक्टर पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या पुलिस जवानों की तैनाती की जा रही है।

 

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ पर नियंत्रण के लिये चार चक्का,दो चक्का, टैक्टर के लिये अलग पार्किंग बेरिकेडिंग की जाएगी।वहीं मेले में विधि व्यवस्था संधारण बनाये रखने के लिये चार अलग अलग जगह चिरौरी मोड़, खोपरिया मोड़, मुर्गिया टोला स्कूल मोड़ सहित चार जगहों पर बेरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है।।एसडीएम ने बताया कि मेले में असमाजिक तत्वो पर नजर रखने के लिए कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि मेला में आने वाले श्रद्धालुओ के लिए स्वास्थ्य सेवा स्टॉल सहित रात्री ठहराव, स्नानागार, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, अग्निशमन, बिजली आपूर्ति आदि की व्यवस्था की गई है। लोगो को स्नान,पेयजल की समस्या से परेशानी नहीं हो इसके लिए पर्याप्त मात्रा में जगह जगह पर नल सिस्टम एवं आधा दर्जन से हेंड पम्प का संचालन होगा।वहीं एसडीओ ने बीडीओ ,सीओ, बीपीआरओ,बिजली के जेई,स्वास्थ्य विभाग एवं मनरेगा के अधिकारी सहित विभिन्न विभाग के अधिकारियों को कड़ी निर्देश देते हुए कहा कि मेले में किसी प्रकार की कमी न हो इसके लिये सभी अधिकारी अभी से ही अपने कार्य की तैयार में जुट जाइए मेला में बिजली कनेक्टविटी पर एसडीओ ने जेई को निर्देश छोटे बड़े दुकानदारों को तत्काल बिजली मुहेया करवाए।वहीं स्थानीय लोआलगान पूर्वी एवं पश्चमि पंचायत के मुखिया द्वारा मेले की साफ सफाई की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था पर ध्यान देने की बात कही। बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ अरविंद कुमार,सीओ राकेश कुमार सिंह,आरओ शशि कांत यादव,प्रभारी थाना अध्यक्ष राजू कुमार,बीपीआरओ विजय कुमार,|

 

पूर्व मुखिया मुर्शिद आलम,उपेंद्र यादव,कैलाश यादव,प्रमोद मार्शल,रामदेव सिंह,प्रमुख प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार उर्फ़ धक्का यादव,
मुखिया रणविजय सिंह,मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह, सरपंच प्रतिनिधि सुमन यादव,मुखिया प्रतिनिधि सुशील कुमार यादव,जयप्रकाश यादव,शशि यादव सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

फोटो करेप्शन

चौसा मुख्यालय में बैठक करते एसडीओ व अन्य अधिकारी

लाइव कैलेंडर

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

LIVE FM सुनें