विद्यालय निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल करने पर ग्रामीणों ने कार्य को रोका|

विद्यालय निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल करने पर ग्रामीणों ने कार्य को रोका|
मामला उत्क्रमित उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय मोरसंडा का है|
प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि मेरे अधीन नहीं हो रहा है काम बाहर के संवेदक कर रहे हैं काम चौसा
चौसा प्रखंड के मोरसंडा पंचायत में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्लस टू भवन निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग करने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा तथा काम को बंद कर दिया गया। ग्रामीण जयराम पासवान, पंजाबी पासवान, उमेश पासवान, संतोष पासवान, आजाद पासवान, सुरेंद्र पासवान ने बताया कि उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चौसा मोरसंडा में प्लस टू के लिए भवन निर्माण किया जा रहा है जिसमें कि आज सुबह सफेद भालू एवं दो नंबर ईट का प्रयोग किया जा रहा था जिसे हम सभी ग्रामीणों ने विरोध कर काम को बंद करवा दिए, वही ग्रामीणों ने बताया कि तय मानक के अनुसार काम होना चाहिए ठेकेदार आज बनाकर घर चले जाएंगे बाकी दिन मेरे ही बाल बच्चे इसमें पढ़ेगा अगर किसी तरह की अनहोनी हो गई तो हम सभी को भुगतना पड़ेगा वही इस संबंध में स्कूल कार्य में लगे स्थानीय मुंशी राहुल कुमार ने बताया कि सुबह दो नंबर का ईटा गया था जिसे ग्रामीणों ने विरोध किया तो हम उस ईट को एक जगह इकट्ठा करके रख दिए हैं जिसको वापस कर दिया जाएगा बाकी भवन एस्टीमेट के अनुसार काम किया जा रहा है।